दो साल पहले पंक ने WWE के साथ हुए विवाद के बाद कंपनी छोड़ दी थी, इसके बाद पंक ने एक इंटरव्यू में स्पोर्ट्स इतिहास में सबसे विवादास्पद बयान दिया था। इस इंटरव्यू के दौरान पंक ने कई आरोप WWE पर लगाए थे, तो कई रैसलर पर भी पंक ने कड़े बयान दिए थे। सीएम पंक ने इस दौरान WWE सुपरस्टार रायबैक के बारे में भी बहुत कुछ कहा। पंक ने रायबैक पर आरोप लगाए। उस वक्त तो रायबैक ने पंक के आरोपों का कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन अब बिग गॉय ने सीएम पंक को जवाब दिया है। हाल ही मैं Q&A सेशन में केविन इक ने जब इसे बारे में रायबैक से पूछा, तो उन्होंने कहा, " मैं पंक से ये ही कहना चाहता हूं, रिंग के अंदर में कभी भी मैंने उन्हें हर्ट किया तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। अगर पंक कहीं भी मुझे दिखेंगे, तो उनसे सबसे पहले ये ही कहूंगा। जीवन बहुत छोटा है, और मैं पंक की सफलता के लिए हमेशा दुआ करता हूं। वैसे इस समय गोल्डबर्ग की वापसी फैंसे के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है। जब गोल्डबर्ग की वापसी के बारे में रायबैक से पूछा गया तो उनका कहना था कि, " गोल्डबर्ग की सर्वाइवर सीरीज में वापसी एक चौंकाने वाली बात थी। गोल्डबर्ग की वापसी से मैं भी बहुत खुश हूं। WWE ने गोल्डबर्ग की जिस तरह से वापसी कराई, उसके लिए में WWE की तारीफ करता हूं" रायबैक पिछले 6 महीने से WWE में नजर नहीं आए है। पिछले कुछ इंंटरव्यू में रॉयबैक ने WWE की मेडिकल सुविधा पर आरोप लगाए थे। इंजरी के दौरान भी उन्होंने भेदभाव के कई आरोप डॉक्टर पर लगाए। यही वजह थी कि बुरे भेदभाव के कारण उन्हेंं WWE से जाना पड़ा था। उधर 2014 से सीएम पंक भी WWE में नजर नहीं आए। 2014 में WWE छोड़ने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पूरी निराशा जाहिर की थी। पंक ने WWE मेडिकल स्टॉफ पर भी नजरअंदाज करने का आरोप जड़ा था। इसी इंटरव्यू के दौरान ही पंक कई बार रायबैक के बारे में आरोप लगाते हुए नजर आए थे। वैसे इन दोनों सुपरस्टार्स का WWE छोड़ने का कारण एक ही है। इस समय दोनों स्टार WWE से बाहर होकर बाहर की दुनिया में सैटल हो गए है। लेकिन फैंस को अभी भी उम्मीद है कि ये दोनों सुपरस्टार एक दूसरे से मतभेद भुलाकर फिर से WWE में वापसी करेंगे।