रायबैक ने बताया 'फीड मी मोर' लाइन इस्तेमाल करने के पीछे का कारण

WWE ने पिछले कुछ दिनों में कई बड़े स्टार्स को जाने दिया है, लेकिन रायबैक के जाने पर फैंस जितना गुस्सा हुए वो शायद ही कभी हुआ होगा। WWE ने रायबैक के जाने के बाद अपनी स्टोरी को संभाल लिया है। लेकिन रायबैक का सफर नहीं रुका है, अपने शो 'द बिग गाय ऑरिजिन स्टोरी' के तीसरे एपिसोड में बात करते हुए रायबैक ने बताया की क्यों उन्हे बिग गाय कहा जाता था। उन्होने 'फीड मी मोर' कैचफ्रेज़ इस्तेमाल करने के पीछे का कारण भी बताया। रायबैक ने कहा,"मैं पहले एक वेटर के रूप में काम करता था, और जब भी मेरा बॉस मुझसे बात करता था, तो वो मुझे बिग गाय बुलाता था। "मैं उस वक़्त लगभग हर समय खाता रहता था, और इसी वजह से उन लोगों ने मुझे 'फीड मी मोर' कहना शुरू कर दिया। तब से मेरे दिमाग में ये लाइन हमेशा रही, और मैंने इसे WWE में इस्तेमाल किया।" आपको बता दें की रायबैक को 2012 में 'फीड मी मोर' चैंट के लिए स्लैमी अवॉर्ड मिला था, और तब से ही वो जहां भी जाते थे लोग हर जगह इसी लाइन को बोलना शुरू कर देते थे। लेकिन रैसलमेनिया 32 के बाद ही रायबैक और WWE के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा था, उन्हे एक रॉ से घर भी भेज दिया गया था, और उसके बाद WWE और रायबैक का विवाद बिग गाय की एक्ज़िट पर ही खत्म हुआ।

youtube-cover