WWE के पूर्व सुपरस्टार रेबैक ने जब से कंपनी को छोड़ा है तभी से उन्होंने कंपनी की आलोचनाएं करने का कोई भी मौका नहीं गंवाया है। चाहे वो किसी पोडकास्ट में हो या फिर किसी इंटरव्यू में द बिग गाए ने हमेशा कहा कि कंपनी का बर्ताब ठीक नहीं है। हाल ही में प्रैसबॉक्स को दिए इंटरव्यू में पूर्व नैक्स मेंबर ने WWE पर एक बार फिर निशाना साधा और अपने छोड़ने की वजह भी बताई। रेबैक इस अगस्त में वापसी करने वाले थे क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट था, हालांकि पूर्व इंंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रेबैक अपनी एंकल की चोट के कारण वापसी नहीं कर पाए। "मैंने 16 औऱ 17वें एपिसोड में अपने एंकल इंजरी के बारे में बात की थी। मेरा WWE में करियर चोट के कारण भी थोड़ा संकट में रहा, ये चोट मुझे नैक्स के दौरान लगी थी " इतना ही नहीं रेबैक ने ये भी कहा कि उन्हें ज्यादा फाइट नहीं मिली और उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए जिसके कराण उन्होंने WWE को छोड़ा- " मुझे ज्यादा मौके नहीं मिले इसलिए मैन कंपनी को अलविदा कहा, मैं अपनी पॉजिशन से भी खुश नहीं था। वो मुझसे क्या चाहते थे ये पता नहीं था। हां मैं भी कड़ी मेहनत करता था लेकिन मुझे समझ नहीं आया की एक बड़ा स्टार कैसे बना जाता है। रेबैक को WWE ने इस साल के मई के महीने से हटा दिया था, लेकिन ऑफिशियली उन्हें अगस्त में बाहर किया गया। जिसके बाद से ही रेबैक बार-बार WWE पर आलोचनाए कर रहे हैं कि उन्हें सही तरह से कंपनी ने इस्तेमाल नहीं किया। अपनी चोट को लेकर रेबैक ने कहा कि उन्हें कंपनी ने इलाज के लिए गलत डॉक्टर के पास भेजा गया था। हालांकि, ये आरोप कितने सही है इसका पता नहीं लग पाएगा, लेकिन एक बात तय है कि पूर्व WWE सुपरस्टार जल्द कंपनी में नजर आने वाला नहीं है।