रायबैक मई के बाद से WWE प्रोग्रामिंग पर नजर नहीं आए हैं। वो WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट को रीन्यू करने के मूड में बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं। रायबैक अपने WWE कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। रायबैक ने कुछ दिनों पहले फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर उनकी टैग लाइन फीड मी मोर की फोटो डाली है, WWE छोड़ने के बाद वो उसी को एक ब्रैंड के रूप में आगे बढ़ा सकते हैं। पहले ये साफ नहीं था कि रायबैक WWE कॉन्ट्रैक्ट से कब फ्री होंगे। इस बात को लेकर काफी सारी अटकलें थी कि उनका कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ कब तक का है। अब रायबैक ने अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने की संभावित तारीख का एलान किया है। अपने ट्वीट्स के जरिए रायबैक ने अपनी चोट के बारे में भी बताया।
(मेरी चोट को ठीक होने में 1 महीना बाकी, उसके बाद मैं बॉक्सिंग/जू-जित्सू/रैसलिंग फिर से स्टार्ट कर पाऊंगा)
(मेरा WWE कॉन्ट्रैक्ट 8 अगस्त या फिर 19 अक्टूबर को खत्म होगा। ट्वीट्स के मुताबिक रायबैक का मानना है कि उनका कॉन्ट्रैक्ट 8 अगस्त या फिर 19 अक्टूबर को खत्म होगा।