रायबैक और सीएम पंक के बीच एक लंबे समय से मज़ाक का सिलसिला चल रहा है। कभी सीएम पंक रायबैक का मज़ाक बनाया करते थे, तो कभी रायबैक ने सीएम पंक के बारे में बातें की हैं। कुछ दिनों पहले रायबैक ने सीएम पंक की तरह ही WWE छोड़ने का ट्वीट किया था। अभी WWE से बाहर चल रहे स्टार ने कल एक ट्वीट करके इस लड़ाई को जारी रखा। उन्होने ट्विटर पर लिखा,"मैं सीएम पंक की पहली हार की तरह फील कर रहा हूँ, वो लड़ाई नहीं जो वो मुह से लड़ते हैं, बल्कि असली लड़ाई।" दरअसल रायबैक की कल नाक की सर्जरी हुई उसके बाद ही उन्होने ये ट्वीट किया। रायबैक और WWE के बीच भी अभी विवाद चल रहा है, जो कब सुलझेगा इसका पता नहीं चला है। वैसे सीएम पंक ने भी पहले रायबैक के बारे में काफी चीज़ें कहीं हैं। अब देखते हैं की सीएम पंक इस बारे में क्या कहते है, कुछ ही दिनों में सीएम पंक की पहली UFC लड़ाई भी होने वाली है। जो सभी की चर्चा का विषय बना हुई है। उंम्मीद करते हैं की पंक अब फिट रहें।