रायबैक ने भारत और भारतीय रैसलिंग फैंस के बारे में भला-बुरा कहा

पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक ने अपने पोडकास्ट Conversation With The Big Guy के हालिया एपिसोड में कई सारे मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। इन बातों में जिंदर महल को WWE द्वारा पुश करने का मुद्दा, WWE द्वारा भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने और भारत में अनसेफ फील करने के बारे में बात की। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, रायबैक ने जिंदर महल को WWE चैंपियनशिप के लिए पुश दिए जाने को लेकर कहा, "किसी नए स्टार को मौका देने में कोई बुराई नहीं है, मौका देकर ही आपको पता चलेगा कि किसी में दम है या नहीं। WWE कुछ भी कर सकती है फिर चाहे मैच की क्वालिटी कैसी भी रहे। अगर जिंदर अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो WWE उन्हें ज्यादा लंबे समय तक रख सकती है"। WWE द्वारा भारत में मार्केट बढ़ाने के बारे में रायबैक ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि WWE वहां अपनी मार्केट का विस्तार क्यों करना चाहती है। रायबैक ने बोला, "भारत में लोगों के पास पैसा नहीं है, फिर भी ना जानें क्यों WWE वहां अपने पैर पसारना चाहती है। मैं भारत में गया हूं और जानता हूं कि वहां लोगों के पास पैसे नहीं है। जिन लोगों के पास पैसे हैं भी, वो नकली फाइट देखना पसंद नहीं करेंगे"। भारत के बारे में रायबैक ने कहा, "मैं भारत गया हूं और वो अजीबोगरीब जगह है। भारत काफी ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और वहां के हालात बुरे हैं। रायबैक ने भारत दौरे के दौरान एक मॉल में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा, "मैं भारत में WWE की तरफ से कुछ साल पहले मीडिया अपीयरेंस के लिए कहा था। हमें एक मॉल में जाना था, उस 3 मंजिला मॉल में 13-14 हजार लोग थे। काम खत्म होने के बाद लोग बैरीकेड की तरफ बढ़ने लगे। तब मुझे पहली बार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता हुई। गार्ड्स ने मुझे किसी तरह बाहर निकाला और गाड़ी में बैठाकर एयरपोर्ट पहुंचाया"। आपको बता दें कि रायबैक ने पिछले साल WWE छोड़ दी थी। वो फिलहाल इंडिपेंडेंट रैसलर के तौर पर काम कर रहे हैं।