पूर्व WWE सुपरस्टार रेबैक ने हाल ही में ऑन लाइन पोडकास्ट में शिरकत की जिसमें उन्होंने हार्डी ब्यॉज के बारे में बात की। रेबैक के मुताबिक हार्डी ब्वॉज ने TNA में काफी अच्छा प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने अपने दम पर उस रैसलिंग को काफी आगे बढ़ाया, साथ ही कहा कि अगर ये दोनों सुपरस्टार WWE में वापसी करते है, तो उन्हें अलग होकर काम करना चाहिए जिससे उन्हें फायदा होगा। पिछले महीने हार्डी ब्वॉज का TNA में वक्त खत्म हो गया उन्होंने अपना करार कंपनी के साथ नहीं बढ़ाया और अब वो फ्री एजेंट के तौर पर मार्केट में है। एंथम स्पोर्ट्स जिसने इम्पैक्ट रैसलिंग को खरीद लिया है वो मैट हार्डी के ब्रॉकन किरदार पर अपना कोई हक नहीं जता रहे है। मैट हार्डी ने अपने ब्रॉकन गिमिक के जरिए काफी नाम कमाया है साथ अब जिस भी रैसलिंग कंपनी में मैट हार्डी जाते है तो अपना ब्रॉकन गिमिक के साथ जाएंगे। रेबैक ने कहा कि हार्डी के लिए ये सही समय है कि जब वो इम्पैक्ट रैसलिंग से दूर हो जाए। उनके पास सही वक्त है और WWE में जाके वो अपने करियर को ज्यादा बेहतर कर सकते है। साथ ही ये भी कहा कि एंथम स्पोर्ट्स को अपना पैसा आने वाले यंग टैलेंट पर लगाना चाहिए। रेबैक ने WWE में हार्डी के भविष्य को लेकर कहा कि अगर कंपनी को उन्हें अच्छा प्रमोशन देना है तो उन्हें अलग करना चाहिए साथ ही दोनों ब्रांड में एक-एक सुपरस्टार्स को डालना चाहिए, जिससे आने वाले वक्त में वो किसी भी पीपीवी में दोनों को फिर से मिला सकते है। फिलहाल अपने नए गिमिक के कारण जैफ और मैट उलझे हुए है क्योंकि हाल ही में उन्होंने ROH में अपने गिमिक के साथ एंट्री की थी जो एंथम स्पोर्ट्स को सही नहीं लगी। खैर,दोनों सुपरस्टार्स को अलग करना सही सुझाव है कि नहीं ये कहा नहीं जा सकता लेकिन देखा जाए दोनों ने जब भी मिलकर काम किया तो फैंस ने उन्हें पसंद किया है। फिलहाल अभी तक WWE में आने की कोई पक्की खबर नहीं आई है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों की एंट्री कपंनी में कब होती है।