जिस बात की संभावना सबसे ज़्यादा लग रही थी, वो अब सच होती हुई दिखाई दे रही है। WWE ने पिछले दिनों काफी सारे स्टार्स को बाहर का रास्ता दिखाया था, अब एक और बड़े स्टार के साथ ऐसा ही कुछ हो सकता है। पता चल रहा है की रायबैक और WWE के बीच हुए विवाद के बाद WWE ने उनसे ज़्यादा संपर्क नहीं साधे हैं। 22 अप्रैल को हुई रॉ के बाद रायबैक और विंस मैकमैहन के बीच एक मीटिंग हुई थी। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में कोई भी रिज़ल्ट नहीं आया था। उसके बाद से ही रायबैक और कंपनी के बीच कोई मीटिंग नहीं हुई है। इस समय तुरंत WWE रायबैक को नहीं छोड़ सकती है, पर उनके कांट्रैक्ट के खत्म होने पर ये कदम उठाया जा सकता है। रायबैक इस विवाद के काफी दिनों से पहले से ही संकेत दे रहे थे की उन्हे अपने रोल से काफी शिकायतें हैं। उन्होने विंस को ये बात भी साफ बोली थी की WWE को सोचना हो की वो रायबैक से क्या चाहते हैं। अब देखना होगा की विंस और कंपनी कब रायबैक से संपर्क करते हैं। वैसे इस पल WWE रायबैक जैसे बड़े स्टार को इतनी आसानी से नहीं जाने दे सकती है। क्योंकि उन्होने रायबैक पर काफी इन्वेस्ट किया है।