WWE के 5 सबसे छोटे रैसलर जो साढ़े 5 फुट या उससे भी छोटे हैं

Enter caption

रे मिस्टीरियो WWE में वापस आ रहे हैं। WWE ने बताया कि अब मिस्टीरियो लंबे समय के लिए कंपनी से जुड़ गए हैं। स्मैकडाउन लाइव में उनका जलवा देखने को मिला।

Ad

5 फुट 6 इंच लंबे रे मिस्टरियो को रैसलिंग जगत का सबसे अच्छा क्रूजरवेट रैसलर माना जाता है। WCW से लेकर WWE तक मिस्टीरियो ने अपने नाम से खूब शोहरत कमाई। जैसे क्रिकेट में राहुल द्रविड जैसे खिलाड़ी से कोई नफरत नहीं कर सकता, वैसे ही रैसलिंग में रे मिस्टीरियो से कोई भी नफरत नहीं कर सकता।

आइए WWE में अब तक के सबसे छोटे रैसलरों पर नजर डालते हैं:

होर्न्सवोगल

Enter caption

4 फुट 5 इंच के छोटे से रैसलर होर्न्सवोगल ने WWE में जमकर नाम कमाया। 32 साल के हो चुके होर्न्सवोगल ने 2006 में डेब्यू किया। इसके अलावा वह इम्पैक्ट रैसलिंग का भी हिस्सा रहे। इम्पैक्ट में वह स्वोगल के नाम से जाने गए।

Ad

होर्न्सवोगल ने WWE करियर में क्रूजरवेट बेल्ट हासिल की। स्टोरीलाइन में उन्हें विंस मैकमैहन का नाजायज बेटा दिखाया गया। 2018 में भी वह रिंग में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में दिखे।

एल टोरिटो

Enter caption

छोटे से रैसलर टोरिटो की लंबाई होर्न्सवोगल जितनी 4 फुट 5 इंच ही है। 2013 में टोरोटो ने WWE के साथ करार किया और इसी साल वह रिंग के अंदर लोस मेटाडोर्स के साथ नजर आए।

Ad

तीन साल WWE के साथ होने की वजह से वह रिंग में कई बार मैचों में दिखे। टोरिटो ने 2014 के रॉयल रंबल मैच में भी भाग लिया। मैच में रोमन रेंस ने टोरिटो को बाहर का रास्ता दिखाया। 2016 में WWE से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद वह दूसरे रैसलिंग इवेंट में काम कर रहे हैं।

एजे ली

Enter caption

सीएम पंक की पत्नी एजे ली को हर दिल अजीज़ कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। 5 फुट 2 इंच लंबी एजे ने WWE के विमेंस डिवीजन को नया आयाम दिया।

Ad

एजे तीन बार WWE डीवाज चैंपियन बनीं। उन्होंने 406 दिन तक डीवाज़ चैंपियनशिप पर कब्जा किया। 2012, 2014 में ली को WWE के स्लैमी अवॉर्ड से नवाजा गया। 2012 से लेकर 2014 तक Pro Wrestling Illustrated ने उन्हें विमेन ऑफ द ईयर का खिताब दिया। 2015 में एजे ली ने रैसलिंग को अलविदा बोल दिया। अब वह एक कामयाब लेखक बन गई हैं।

रे मिस्टीरियो

Enter caption

मिस्टीरियो के नाम का डंका रैसलिंग में सालों से बजता आ रहा है और यह कारवां आज भी जारी है। 5 फुट 6 इंच लंबे मिस्टीरियो ने रैसलिंग में कामयाबी हासिल की है, वो प्रेरणादायक है।

Ad

मिस्टीरियो ने लंबाई की परवाह न करते हुए कई आला दर्ज के मैच लड़े और बड़े-बडे शूरमाओं से टक्कर ली। मिस्टीरियो WWE में रहते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने, रॉयल रम्बल भी अपने नाम किया।

कलिस्टो

Enter caption

WWE ने कलिस्टो को भविष्य का रे मिस्टीरियो बनाने की नाकाम कोशिश की। लाख जतन के बाद भी कलिस्टो अपने आपको फैंस के बीच लोकप्रिय नहीं कर पाए। कलिस्टो और रे मिस्टीरियो की लंबाई एक जितनी है।

कलिस्टो माइक पर जरा भी नहीं बोल पाते। माइक पर ना बोलने की वजह से वह फैंस के साथ जुड़ते नहीं और ना ही लोकप्रिय हो पाए।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications