15 फुट ऊपर से रैंडी ऑर्टन ने भारतीय मूल के WWE सुपरस्टार को एनाउंस टेबल पर फेंका

बैटलग्राउंड पीपीवी आज लाजवाब रहा। खासतौर पर पंजाबी प्रिजन मैच तो धमाकेदार रहा। इस मैच ने कुछ कुछ रैसलमेनिया 33 में हुए शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के मैच की याद दिला दी। बस फर्क इतना था की रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन ने 15 फीट ऊपर से एनाउंस टेबल पर एजे स्टाइल्स के ऊपर छलांग लगाई थी। और पंजाबी प्रिजन मैच में रैंडी ऑर्टन ने समीर सिंह को धक्का देकर 15 फीट ऊपर से नीचे एनाउंस टेबल पर गिरा दिया। अब आप अंदाजा लगा सकते है की समीर सिंह का क्या हुआ होगा।

Ad

Dear @SinghBrosWWE,

Bye-bye. - @RandyOrton #WWEBattleground #WWEChampionship #PunjabiPrison pic.twitter.com/9IoLgN4xeI — WWE (@WWE) July 24, 2017 दरअसल ये वाक्या आज मैच के अंतिम क्षणों में हुआ। रैंडी ऑर्टन ने जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स को बुरी तरह नीचे धरासाई कर दिया था, और फिर वो प्रिजन के ऊपर चढ़कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अचानक बाहर निकल कर समीर सिंह टॉप पर उनके सामने उन्हें रोकने आ गए। समीर सिंह ने रैंडी को काफी रोका। फिर रैंडी को गुस्सा आया। उन्होंने समीर के मुंह पर तीन पंच मारकर नीचे गिरा दिया। समीर लगभग 15 फीट ऊपर से नीचे एनाउंस टेबल पर गिरे। एक बार के लिए उनकी हालत आप सोच सकते है। सबसे खास बात ये रही की वो इसके बाद नजर भी नहीं आए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications