रैसलमेनिया 33 से पहले हुई आखिरी रॉ में कई बड़े ऐलान हुए। उनमें से एक ऐलान था आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल को लेकर। आज के एपिसोड से पहले सिर्फ बैटल रॉयल के लिए चार स्टार्स के नाम ही फाइनल हुए थे, हालांकि आज हुए एपिसोड में सैमी जेन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के नाम का भी ऐलान हुआ। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल रैसलमेनिया में होने वाले बड़े मैचों में से एक हैं। इसकी शुरुआत साल 2014 में रैसलमेनिया 30 के दौरान हुई थी। अब तक इस खिताब को सिजेरो, बिग शो और बैरन कोर्बिन जीत चुके हैं। इस बार हालात थोड़े अलग है, क्योंकि इस मैच में दोनों ब्रैंड के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे और यह ट्रॉफी किसी एक ब्रैंड में ही जा सकती है। स्टेफनी मैकमैहन ने सैमी जेन के साथ हु बैकस्टेज बातचीत के दौरान यह बात कही थी कि यह ट्रॉफी रॉ के पास ही रहनी चाहिए। स्टेफनी मैकमैहन ने जेन को कहा कि वो इसी शर्त पर बैटल रॉयल का हिस्सा होंगे, अगर वो रॉ में ओवंस को हरा देते है। हालांकि साथ में उन्होंने यह भी कहा कि अगर वो हार जाते है, तो उन्हें अपनी नौकरी से निकाल दिया जाएगा। जेन ने उस मैच को मैच को समाओ जो और क्रिस जैरिको के दखल देने के कारण जीत लिया। इसके अलावा बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन भी आमने सामने आए। यह दोनों जाइंट्स इस रविवार बैटल रॉयल में आमने सामने होंगे और फैंस के लिए इससे अच्छा अनुभव कुछ और नहीं हो सकता था। स्मैकडाउन से अबतक इस मैच के लिए सिर्फ 3 स्टार्स का नाम ही फाइनल हुआ है। हालांकि रैसलमेनिया 33 से पहले होने वाले स्मैकडाउन के आखिरी एपिसोड में और नाम का ऐलान भी हो सकता है। यह मैच प्री शो में होगा और इसमें सैमी जेन, ब्रॉन स्ट्रोमैन, अपोलो क्रूज और मोजो राउली फेवरेट के तौर पर उतरेंगे।