मिसिसिप्पी के जैक्सन में हुए WWE के लाइव इवेंट में स्मैकडाउन लाइव के दो स्टार्स केविन ओवंस और सैमी जेन ने रॉयल रम्बल पे पर व्यू में अपनी ख़िताबी भिड़ंत के पहले दोनों ने अपने विचार ज़ाहिर किये। .@FightOwensFight and @SamiZayn have been waiting a long time for their "fair opportunity," and thanks to #SDLive General Manager @WWEDanielBryan, they will receive it at #RoyalRumble! #WWEJackson pic.twitter.com/aFFAIS4dMz — WWE (@WWE) January 8, 2018 पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव शो पर जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने बड़ी घोषणा करते हुए रॉयल रम्बल पीपीवी के लिए WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ हैंडीकैप मैच में जोड़ दिया। सर्वाइवर सीरीज पीपीवी के पहले एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराकर WWE ख़िताब अपने नाम किया था। आने वाले पीपीवी में स्टाइल्स दोनों के खिलाफ अपना ख़िताब डिफेंड करेंगे और ये उनके लिए कड़ी चुनौती होगी। जैक्सन में हुए WWE के लाइव इवेंट के बाद ओवंस और जेन ने एजे स्टाइल्स और स्मैकडाउन कमिश्नर को चेतावनी देते हुए अपनी बात रखी। ओवंस ने कहा कि रॉयल रम्बल पीपीवी में उनके साथ उनके पार्टनर हैं और अब उन्हें ख़िताब हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं अपने साथी का बचाव करते हुए ओवंस ने कहा कि वो अबतक दोनों स्मैकडाउन के अथॉरिटी से संघर्ष करते आ रहे हैं जिसमें हमेशा से शेन मैकमैहन ने बाधा डालने की कोशिश की। लेकिन अब जाकर उन्हें उनकी मेहनत का फल मिलेगा। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने जनरल मैनेजर, डेनियल ब्रायन की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक समझदार इंसान हैं और ब्रैंड में हमारी अहमियत समझते हैं। ब्रायन समझते हैं कि वो एजे स्टाइल्स बेहतर हैं और इसलिए उन्होंने ओवंस को ये मौका दिया है। 28 जनवरी 2018 को फिलाडेल्फिया के वेल्स फार्गो सेंटर में रॉयल रम्बल पीपीवी का आयोजन होगा जहां एजे स्टाइल्स हैंडीकैप मैच में केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ अपना ख़िताब बचाएंगे। रॉयल रम्बल पीपीवी पर WWE टाइटल के लिए होने वाला ख़िताबी मैच बेहद खास होगा। यहां पर हो सकता है कि केविन ओवंस और सैमी जेन की दोस्ती टूट जाए या फिर उनकी दोस्ती गहरी हो जाए। इससे शो में दोनों अपनी जगह मजबूत कर लेंगे। लेखक: सौमिक दत्ता, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी