The Bloodline & Sami Zayn: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड की शुरुआत जबरदस्त तरीके से हुई। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में होमटाउन सुपरस्टार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की चौंकाने वाली हार हुई थी। उन्होंने Raw के एपिसोड में प्रोमो कट किया और केविन ओवेंस (Kevin Owens) से मदद की मांग की। हालांकि, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने साफ तौर पर इंकार किया।WWE Raw की शुरुआत में रोमन रेंस के दुश्मन सैमी ज़ेन नज़र आए और उन्हें हमेशा की तरह तगड़ा रिएक्शन मिला। उन्होंने फैंस से अपने देश में हारने को लेकर माफी मांगी और बताया कि उन्हें इस चीज़ को लेकर बुरा लग रहा है। सैमी ने अपने पुराने दोस्त केविन ओवेंस को रिंग में आने के लिए कहा। ओवेंस आए और सैमी ने ब्लडलाइन को खत्म करने के लिए केविन से मदद की मांग की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I did it for my family. I did it for your family. I didn't do it for you. If you need help taking down The Bloodline, just ask your buddy Jey!" - @FightOwensFight#WWERaw #WWE5212"I did it for my family. I did it for your family. I didn't do it for you. If you need help taking down The Bloodline, just ask your buddy Jey!" - @FightOwensFight#WWERaw #WWE https://t.co/wudc0zEzCfउन्होंने बताया कि ब्लडलाइन को खत्म करने के लिए दोनों को साथ आना होगा। हालांकि, ओवेंस ने बताया कि वो अकेले ही चीज़ें करना चाहते हैं और उन्होंने सैमी की मदद इसी कारण की थी क्योंकि वो सैमी को अपने परिवार के सामने बेइज्जत होते हुए नहीं देखना चाहते थे। ओवेंस ने साफ कर दिया कि अगर उन्हें ब्लडलाइन से बदला लेना है और उन्हें खत्म करना है, तो फिर सैमी को अपने सबसे अच्छे दोस्त जे उसो से मदद की मांग करनी चाहिए।WWE Raw में The Bloodline को लेकर बात करने के बाद Sami Zayn को मिली बड़ी जीतकेविन ओवेंस बैकस्टेज चले गए और सैमी ज़ेन भी जाने लगे। इसी बीच बैरन कॉर्बिन ने आकर उनपर हमला किया और फिर रिंग में गए। कॉर्बिन ने प्रोमो कट किया और स्टेज एरिया पर घायल सैमी को ऑफिशियल्स और एडम पीयर्स चेक कर रहे थे। कॉर्बिन ने सैमी और फैंस पर निशाना साधा।बाद में एडम ने सैमी के लिए कॉर्बिन की हालत खराब करने का रास्ता खोल दिया। सैमी रिंग में गए और उन्होंने कॉर्बिन पर अटैक किया। दोनों के बीच सिंगल्स मैच तुरंत हुआ और इसमें तगड़ा एक्शन देखने को मिला। अंत में सैमी ने हैलुवा किक लगाकर बैरन पर बड़ी जीत दर्ज की।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Canada's favorite son @SamiZayn picks up the W! #WWERaw #WWE7217Canada's favorite son @SamiZayn picks up the W! #WWERaw #WWE https://t.co/PlGGCrkWWKWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।