'Roman Reigns और मेरे मैच का अंत Brock Lesnar vs Undertaker के मुकाबले के समान है'- WWE के मौजूदा चैंपियन का बयान

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Sami Zayn: WWE में द अंडरटेकर (The Undertaker) की WrestleMania स्ट्रीक को साल 2014 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने खत्म किया था। यह चीज अभी भी WWE फैंस के बीच मजबूत भावनाएं पैदा करती है। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) यह जानने के लिए अगले पांच साल तक इंतजार करना चाहेंगे कि क्या रोमन रेंस (Roman Reigns) से उनकी हार कहानी के हिसाब से सही फैसला था या नहीं।

WrestleMania 39 के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने द उसोज़ को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। लेकिन कोई भी आश्चर्य नहीं कर सकता कि मॉन्ट्रियल में Elimination Chamber में वह क्षण कितना यादगार होता अगर ज़ेन ने ट्राइबल चीफ को गद्दी से हटा दिया होता।

Xfinity से बात करते हुए ज़ेन ने स्पष्ट किया कि हाल के दिनों में द ब्लडलाइन के सभी क्षण विशेष हैं, लेकिन अगर उन्होंने Elimination Chamber या WrestleMania 39 में रेंस से टाइटल जीता होता, तो इसे सालों तक याद किया जाता।

मुझे नहीं पता कि यह एक वैध तुलना है या नहीं, लेकिन यह लगभग वैसा ही है जब ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को हराया था और स्ट्रीक खत्म की थी। यह इतना चौंकाने वाला क्षण था कि आप नहीं जानते थे कि इसका क्या मतलब निकाला जाए। आपको उस पल के सभी परिणामों और प्रभाव को देखने के लिए कई वर्षों तक इंतजार करना पड़ा। शायद यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से इस बड़ी कहानी का पहला अध्याय था, जो एक दिन बड़ी जीत हासिल करने की मेरी खोज है।

WWE Night of Champions में रोमन रेंस को मिली थी हार

Night of Champions में सैमी जे़न और केविन ओवेंस ने अपनी चैंपियनशिप को रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के खिलाफ डिफेंड की थी। जिमी उसो ने वहां पर धोखा देते हुए रेंस को दो सुपरकिक मार दी थी। इसका फायदा उठाकर सैमी और केविन ने अपने टाइटल को रिटेन किया था।

SummerSlam 2023 में अब बहुत मजा आएगा। रोमन रेंस और जे उसो के बीच तगड़ा मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस राइवलरी को अभी तक कंपनी ने खास अंदाज में बिल्ड किया है। फैंस को जबरदस्त सरप्राइज मिलने की उम्मीद है।

youtube-cover

Quick Links