WWE सुपरस्टार सैमी जेन ने हाल ही में फॉक्स न्यूज में अपना इंटरव्यू दिया। यहां पर उन्होंने मनी इन द बैंक पीपीवी में होने वाले लैडर मैच के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने नाकामुरा के साथ अपने जीवन के सबसे अच्छे मैच के बारे में भी बात की। सैमी जेन और नाकामुरा का मुकाबला NXT टेकओवर में हुआ था। 2016 का ये सबसे अच्छा मैच था। NXT में सैमी जेन का ये सबसे अंतिम मैच था। फैंस ने उन्हें काफी सम्मान दिया था। और सैमी ने भी उन्हें निराश नहीं किया। इसके बाद उनके कुछ शानदार मैच केविन ओवंस, द मिज और सिजेरो के साथ हुए। लेकिन अभी तक नाकामुरा के अलावा कोई ऐसा मैच नहीं हुआ जो याद किया जाए। लै़डर मैच के बारे में बात करते हुए सैमी जेन ने कहा कि 2002 में आने के बाद से मेरा इस बिजनेस के लिए माइंडसेट बदल गया। मेरे मैच अब सिर्फ ड्रैमेटिक होते है। इसमें हाइ फ्लाइंग मूव्स नहीं होते है। उन्होंने इस बारे में भी जोर दिया की कैसे हार्डी बॉयज, एज और क्रिश्र्चियन और डैडली बॉयजन ने लैडर मैच के एरा में अच्छा काम किया। लेकिन इस बार लैडर मैच में मैं पूरी कोशिश करूंगा की इस जीत कर चैंपियनशिप के लिए जाऊं। सैमी ने कहा कि डलास में नाकामुरा के साथ हुआ मैच मेरे लिए सबसे खास है। ये मेरा अंतिम मैच था जबकि नाकामुरा का पहला मैच था। तो ये सबसे खास पल था। उन्होंने ये भी कहा कि नाकामुरा का करियर यहां से उड़ान भर गया। अब इसके बाद मनी इन द बैंक में वो नाकामुरा का सामना करेंगे। मनी इन द बैकं में सैमी के अलावा उनके पांच प्रतिद्वंदी और होंगे। इस रविवार को मनी इन द बैंक का आयोजन होगा। इसके अलावा यहां पर जिंदर महल और रैैंडी ऑर्टन का मैच भी WWE चैंपियनशिप के लिए होगा।