आज हुई रॉ में शेन मैकमैहन ने दिखाया कि वो सर्वाइवर सीरीज को कितनी गंभारता से ले रहे हैं और उसके लिए पूरे स्मैकडाउन रोस्टर ने रॉ के सुपरस्टार्स के ऊपर अटैक कर दिया। हालांकि स्मैकडाउन लाइव के एक अहम सुपरस्टार और हाल ही में ही बनने वाले सैमी जेन ब्लू ब्रांड द्वारा उठाए गए कदम से खुश नजर नहीं आए और उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि वो इसका हिस्सा क्यों नहीं बने। सैमी जेन ने ट्वीट किया, "मैं सच के लिए लड़ता हूं, नाकि तानाशाही के लिए।" I fight for what's right, I don't fight for tyrants. #UnderSiege — Sami Zayn (@SamiZayn) October 24, 2017 इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि रॉ के ऊपर अटैक करने का प्लान पूरी तरह से शेन मैकमैहन का ही था, इसके साथ सब इस बात से वाकिफ ही है कि शेन और सैमी जेन की नहीं बनती, इसी वजह से सैमी ने इसके लिए बाकी रोस्टर का साथ नहीं दिया। हाल ही में हुए हैल इन ए सैल पीपीवी में सैमी जेन ने केविन ओवंस की मदद करते हुए हील टर्न लिया था और जिसके बाद उन्होंने शेन मैकमैहन के ऊपर भी निशाना साधा था। सर्वाइवर सीरीज को देखते हुए इस बात की उम्मीद बहुत ही कम है कि इस समय शेन और सैमी की फिउड को आगे बढ़ाया जाएगा और इस समय ब्लू ब्रांड का पूरा फोकस रेड ब्रांड के खिलाफ होने वाले 6 मुकाबलों पर होगा। आपको बता दें कि सर्वाइवर सीरीज में रॉ के सारे चैंपियंस का मुकाबला स्मैकडाउन के चैंपियंस से होगा और इसके अलावा पिछले साल की तरह इस साल भी दो 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच भी देखने को मिलने वाला है। अब कल होने वाली स्मैकडाउन लाइव में देखना होगा कि शेन मेंस टीम में किन 5 सुपरस्टार्स को जगह देते हैं और साथ ही में वो केविन ओवंस और सैमी जेन के लिए क्या फैसला लेते हैं।