हाल ही में हुए लाइव इवेंट के दौरान स्मैकडाउन के सुपरस्टार सैमी जेन की फैन के साथ बुरी बहस हो गई। यह इवेंट फ्लोरिडा के डेटोना में हुआ, जहां जेन यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड के खिलाफ आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के मैच के दौरान उनके साथ थे।मैच के दौरान एक फैन जोकि रिंगसाइड पर ही बैठा हुआ था, उनकी जेन के साथ बहस हो गई। पूर्व NXT चैंपियन के सामने सैमलैंगिक टिप्पणी की, जिसके बाद जेन को काफी गुस्से भी आया। उन्होंने गुस्से में ही जवाब भी दिया। WWE रेफरी ने जेन को शांत करने का प्रयास किया और बाद में उस फैन को गलत शब्दों का इस्तेमाल करने और जेन के साथ बहस करने के कारण बिल्डिंग क बाहर ले जाया गया।आपको बता दें कि आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा को यूनिवर्सल चैंपियनशिप 'द फीन्ड' ब्रे वायट के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।यह भी पढें: कंपनी ने दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच होने वाली फ्यूड को किया कैंसिलनिश्चित ही जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल उस फैन ने किया, वो पूरी तरह से गलत थे और उससे सभी के ऊपर गलत प्रभाव पड़ता है। WWE को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि ऐसे फैन को लाइव इवेंट या किसी भी शो के दौरान आने ही नहीं दिया जाए।आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं किस तरह WWE ने उस फैन को बिल्डिंग से बाहर निकाला:Yup. pic.twitter.com/034iKNLKNp— John Betz (@JohnBetz) December 9, 2019Here’s a tip: Don’t yell homophobic comments to @SamiZayn. It will not end well for you. pic.twitter.com/iga0Xkl4S7— Kyle (@FLWrestlingFan) December 9, 2019