WWE स्मैकडाउन (Smackdown) में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) के नए प्रतिद्वंदी का ऐलान हो गया। सैमी जेन (Sami Zayn) अब रोमन रेंस को चुनौती देंगे। दरअसल SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी के लिए बैटल रॉयल मैच देखने को मिला। इस मैच के अंत में पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन ने चौंकाने वाली जीत हासिल की। WWE@WWEWAIT A MINUTE!!!@SamiZayn was still in the match!!! @SamiZayn has earned a shot at @WWERomanReigns' #UniversalTitle #SmackDown8:28 AM · Nov 27, 20212909408WAIT A MINUTE!!!@SamiZayn was still in the match!!! @SamiZayn has earned a shot at @WWERomanReigns' #UniversalTitle #SmackDown https://t.co/z2viENHMXiWWE सुपरस्टार सैमी जेन ने ब्लू ब्रांड में जीता बड़ा मैचWWE SmackDown में हुए इस मैच में शेमस, रिकोशे, सिजेरो, हैप्पी कॉर्बिन, जिंदर महल, शैंकी, मैडकैप मॉस, वाइकिंग रेडर्स, सैमी जेन, एंजल, हम्बर्टो, ड्रू गुलक, रिक बूग्स, मंसूर, रिज हॉलैंड, मेस, जैफ हार्डी ने हिस्सा लिया था। सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मैच में 37 साल के सैमी जेन ने चतुराई से काम लिया। मैच के अंतिम क्षणों में वो रिंग के बाहर चले गए थे। सभी को लगा कि वो एलिमिनेट हो गए है लेकिन ऐसा नहीं हुआ था। शेमस, कॉर्बिन और हार्डी के बीच रिंग में अंत में अच्छा मुकाबला देखने को मिला। कॉर्बिन ने शेमस को एलिमिनेट कर सभी को चौंका दिया। इसका फायदा हार्डी ने उठाया और कॉर्बिन को एलिमिनेट कर दिया। ऐसा लगा कि हार्डी जीत गए लेकिन सैमी जेन ने अचानक से आकर हार्डी को रिंग के बाहर फेंक दिया। सैमी जेन अब नए नंबर 1 कंटेंडर बन गए हैं। हालांकि सैमी जेन इस जीत का जश्न नहीं मना पाए क्योंकि अंत में लैसनर की वापसी का ऐलान कर दिया। बैटल रॉयल मैच पर रोमन रेंस की नजरें भी थी। बैकस्टेज पॉल हेमन और द उसोज के साथ मिलकर वो इस मैच को देख रहे थे। खैर सैमी जेन के पास अब बड़ा मौका आ गया। इस जीत के बारे में शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। अगले हफ्ते अब काफी बवाल देखने को मिलेगा। लैसनर की वापसी होगी और वो रोमन रेंस से पंगा जरूर लेंगे। सैमी जेन इस दौरान क्या करेंगे ये देखने वाली बात होगी। रोमन रेंस और पॉल हेमन के ऊपर भी सभी की नजरें टिकी होंगी। रोमन रेंस को सैमी जेन का सामना भी करना पड़ेगा और लैसनर के बारे में भी सोचना होगा।WWE@WWEWho will it be?#SmackDown #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos8:13 AM · Nov 27, 20211848253Who will it be?#SmackDown #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/ESkxJlE55B