इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड सैमी जेन के मुताबिक जा रहा था। सैमी जेन और डॉल्फ जिगलर का मेन मेन इवेंट मैच हुआ जिसमें सैमी को हार का सामना करना पड़ा। अपनी हार से सैमी जेन काफी बौखला गए और ऑफ एयर के बाद भी सैमी का गुस्सा देखने को मिला। ट्विटर पर एक फैन से सैमी जेन की गुस्से वाली वीडियो पोस्ट की है। मैच के बाद एक फैन सिर्फ सैमी के साथ सेल्फी लेना चाहता था। सैमी जेन के पिछले कुछ हफ्ते ठीक नहीं चल रहे है, WWE चैंपियन बनने का मौका पहले उन्होंने गंवाया उसके बाग रॉयल रंबल से वो एलिमिनेट भी हुए, हालांकि उसी रात उन्होंने अपना गुस्सा टाय डिलिंजर पर भी उतरा और नंबर 10 के स्लॉट पर उनकी धुनाई की। वहीं केविन ओवंस और सैमी जेन को WWE चैंपियनशिप के लिए फास्टलेन में ट्रिपल थ्रेट मैच में एक और मौका दिया जा रहा था लेकिन शेन मैकमैहन ने एलान किया कि कॉर्बिन और जिगलर के मैच का विजेता भी इस मुकाबले का हिस्सा होगा। हालांकि इस हफ्ते स्मैकडाउन में नया ट्विस्ट तब आया जब सैमी-ओवंस ने कॉर्बिन और डॉल्फ पर अटैक किया जिसके बाद फास्टलेन के लिए कहानी को बदल दिया गया। इन दोनों के हमले के बाद ओवंस का सामना कॉर्बिन से हुआ जिसको कॉर्बिन ने जीता और खुद को फास्टलेन में होने वाले खिताबी मुकाबले के लिए क्वालिफाइ किया। वहीं मेन इवेंट में डॉल्फ और सैमी का मैच हुआ और सैमी की हार हुई जबकि जिगलर ने भी फास्टलेन के लिए जगह पक्की की। अब फास्टलेन पीपीवी में चैंपियनशिप के लिए फेटल 5 वे मैच होगा। इस मुकाबले में एजे स्टाइल्स अपने खिताब को जिगलर, ओवंस , सैमी और कॉर्बिन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में जेन को जिगलर ने पिन किया। मैच के बाद तो डॉल्फ चले गए लेकिन सैमी जेन WWEयूनिवर्स की बातें सुनने को तैयार नहीं था। इसको देखकर एक फैन ने गुस्से से भरे सैमी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश जिसका खामियाजा उस फैन को भूगतना पड़ा।
जेन के गुस्से को देखकर लग रहा है कि उनका अपनी हार बर्दाश्त नहीं हुई जिसके लिए वो इतने बौखला गए। अब देखना दिलचस्प होगा कि फास्टलेन में होने फेटल 5 में सैमी जेन क्या करते हैं।