WWE में मौजूदा चैंपियन की हार के बाद मचा बवाल, Roman Reigns के भाइयों के ऊपर पुराने दुश्मन ने अटैक करते हुए की दुश्मनी की शुरुआत

Pankaj
WWE SmackDown का मेन इवेंट रहा जबरदस्त
WWE SmackDown का मेन इवेंट रहा जबरदस्त

Jey Uso: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और जे उसो (Jey Uso) के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले का ऐलान कंपनी ने पहले ही कर दिया था। खैर ये मुकाबला अच्छा भी रहा और अंत में जे उसो ने जीत हासिल की।

They're telling a story im the ring. 🎥#SmackDown #WWE #SamiZayn #JeyUso https://t.co/J5ERpwQjzy

दरअसल बैकस्टेज में पॉल हेमन ने सोलो सिकोआ से कहा था कि जे उसो या उन्हें ही सैमी का चैप्टर खत्म करना होगा। मुकाबले से पहले बैकस्टेज सैमी और जे के बीच बात हुई। इस दौरान सोलो ने ज़ेन के पार्टनर केविन ओवेंस पर अटैक कर दिया।

सैमी ज़ेन और जे उसो ने अच्छा मैच फैंस को दिया। दोनों ने कुछ अच्छे मूव्स लगाए और फैंस का मनोरंजन भी किया। मैच के दौरान बीच में रिंगसाइड में सोलो सिकोआ भी आ गए थे। सिकोआ से जो उम्मीद थी कुछ वैसा ही मैच में देखने को मिला। उन्होंने चीटिंग करते हुए समोअन स्पाइक ज़ेन को मार दिया। इसके बाद जे ने सैमी को फिनिशिंग मूव लगाकर जीत हासिल कर ली।

मैच खत्म होने के बाद सैमी ज़ेन के ऊपर सोलो सिकोआ ने अटैक किया। सोलो जैसे ही समोअन स्पाइक मारने गए तो जे ने उनका हाथ पकड़ लिया। ऐसा लगा कि दोनों में कुछ बवाल अब देखने को मिलेगा। हालांकि जे ने सैमी को ही किक मार दी। सिकोआ इसके बाद चेयर लेने गए लेकिन मैट रिडल ने एंट्री की। उन्होने सिकोआ और जे को धराशाई कर सैमी का साथ दिया।

WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस नज़र नहीं आए

रिडल ने करीब 4 महीने बाद इस हफ्ते Raw में वापसी की थी। द मिज़ के साथ उन्होंने पंगा लिया था। दोनों के बीच अगले हफ्ते सिंगल्स मैच भी होगा। रोमन रेंस इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नहीं आए। उनकी अनुपस्थिति में द ब्लडलाइन ने अच्छा काम किया। हालांकि अंत में रिडल ने आकर थोड़ा काम खराब कर दिया था। खैर अब देखना होगा कि रेंस की वापसी ब्लू ब्रांड में कब होगी।

On #SmackDown, Jey Uso defeated Sami Zayn in the main event, thanks to some assistance from Solo Sikoa. Jey & Solo beat down Sami after the match, but Matt Riddle made the save!#WWE https://t.co/4aMG3tvVkV

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment