WWE ने हाल ही में इस बात का एलान किया था कि साल 2018 में स्मैकडाउन लाइव के पहले एपिसोड में एजे स्टाइल्स और सैमी जेन के बीच एक नॉन टाइटल मैच होगा। इस मैच के एलान के बाद सैमी जेन ने प्रतिक्रिया देते हुए एजे स्टाइल्स और शेन मैकमैहन को कड़ा संदेश दिया है। सैमी जेन ने कहा, " साल 2018 में स्मैकडाउन लाइव के पहले मेन इवेंट में मेरा और एजे स्टाइल्स का मैच होगा। मैं 2017 के खराब रहने की पूरी कसर साल 2018 में पूरी करूंगा और हर एक को गलत साबित करके रहूंगा। शेन ने इस मैच को नॉन टाइटल मैच इसलिए बनाया, क्योंकि वो मुझे WWE चैंपियन बनते हुए नहीं देखना चाहते। मैं स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स को हराकर रहूंगा और एक दिन जल्द ही मैं WWE चैंपियन भी जरूर बनूंगा।"
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच मैच देखने को मिला था। इस दौरान सैमी जेन ने मैच में दखल देने की पूरी कोशिश की। शेन मैकमैहन ने आकर उन्हें रिंगसाइड से बैन तो करा दिया, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी और केविन ओवंस ने मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने एजे स्टाइल्स को हरा दिया था। मैच में जीतने के बाद केविन ओवंस अपने साथी सैमी जेन के साथ रैम्प पर खुशी मना रहे थे। मैच में हार के बाद अंदर जाते हुए एजे स्टाइल्स ने शेन मैकमैहन को गुस्से में देखा। हालांकि देखना होगा कि क्या पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स को हार का सामना करना पड़ेगा। साल 2018 में स्मैकडाउन लाइव के पहले एपिसोड में द उसोज टैग टीम चैंपियनशिप को शेल्टन बेंजामिन और चैड गेबल के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा यूएस टूर्नामेंट के लिए दो मैच देखने को मिलेंगे।