स्मैकडाउन लाइव जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने कुछ समय पहले कहा था कि सैमी जेन की स्मैकडाउन में बुकिंग सही तरीके से नहीं हो रही है और अब उनके स्टेटमेंट पर सैमी जेन ने सोशल मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
डेनियल ब्रायन, जो ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर हैं, ने हाल ही में कहा था कि जेन की ट्यूसडे नाइट शो में बुकिंग सही तरह से नहीं हो पाई है और इसपर अंडरडॉग फ्रॉम अंडरग्राउंड ने छोटा सी प्रतिक्रिया दी।
सैमी जेन, जिनका असल नाम रामी सेबी है, को प्रोफेशनल रैसलिंग बिज़नेस के बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर में से एक माना जाता है। जेन को हाल ही में इंडिपेंडेंट सर्किट में शानदार परफॉरमेंस के बाद WWE में लाया गया था जहां उन्होंने 2013-16 तक NXT में काम किया था और फिर उन्हें मेन रोस्टर में लाया गया है। काफी प्रोफेशनल रैसलिंग पंडित और फैंस ने WWE की आलोचना की थी और कहा था कि कैनेडियन सुपरस्टार को स्मैकडाउन लाइव में ठीक तरीके से बुक नहीं किया गया और वह अब टीवी में ज्यादा नज़र नहीं आते हैं। और डेनियल ब्रायन ने माना था कि सैमी जेन के मेन रोस्टर में आने के बाद बुकिंग सही तरीके से नहीं हुई है। जेन ने ब्रायन के कमेंट्स से सहमति जताई है और ट्विटर पर अपने पुश की ओर इशारा किया है। सैमी जेन फिलहाल WWE स्मैकडाउन ब्रांड के लिए परफॉर्म करते हैं और उन्हें ब्लू ब्रांड में अब तक किसी भी मेजर स्टोरी लाइन में बुक नहीं किया गया था। सैमी जेन बेहद टैलेंटेड परफ़ॉर्मर हैं और इसलिए WWE को जरूरत है कि उनके ऑन स्क्रीन कैरेक्टर को इंट्रेस्टिंग बनाएं। उनके कैरेक्टर में स्पार्क की कमी नज़र आ रही है और उनका बेस्ट काम अब तक केविन ओवंस के खिलाफ आया था। WWE को उनकी बुकिंग बेहतर करने की जरूरत है और कंपनी को सैमी को एक अच्छी स्टोरीलाइन में डालना होगा। लेखक: जॉनी पेन. अनुवादक: मनु मिश्राTo say the least. https://t.co/rf0jcH6QNq
— Sami Zayn (@SamiZayn) September 21, 2017
Published 22 Sep 2017, 08:52 IST