The Usos: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा था। मेन इवेंट में तगड़ा ब्रॉल देखने को मिला था। इसी के तहत सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने अब द उसोज़ (The Usos) को खास संदेश दिया है। उसोज़ भी अपने ही अंदाज में अब जवाब दे सकते हैं।आप सभी को पता है कि द ब्लडलाइन की राइवलरी इस समय सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के साथ चल रही है। WrestleMania 39 में द उसोज़ का मुकाबला सैमी और केविन के साथ होगा। ये मुकाबला अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। वहीं रोमन रेंस का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ होगा। Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच मैच हुआ था। मैच के दौरान द उसोज़ ने भी एंट्री की थी। सैमी और केविन ने आकर द उसोज़ के ऊपर अटैक किया था। इस वजह से रोड्स की जीत भी हुई थी। ट्विटर पर सैमी ज़ेन ने इस ब्रॉल की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में Brothers VS Brothers लिखा है।Sami Zayn@SamiZaynBrothers VS. Brothers.2066225सैमी ज़ेन अब पूरी तरह केविन ओवेंस को अपना भाई मान रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले ही सैमी और केविन एक साथ आए और अब दोनों की जोड़ी तगड़ी लग रही है। WWE Smackdown में रोमन रेंस की होगी एंट्रीएक बात तो तय है कि WrestleMania 39 में तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा। केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन, जे उसो और जिमी उसो सभी तगड़े सुपरस्टार्स हैं। कहा जा रहा है कि द उसोज़ की बादशाहत इस बार खत्म हो जाएगी। केविन और सैमी नए टैग टीम चैंपियंस बन सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर ये फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज होगा। WrestleMania 39 से पहले ब्लू ब्रांड का अंतिम एपिसोड होगा। इस शो में कोडी रोड्स और रोमन रेंस का आमना-सामना भी होगा। यहां बवाल देखने को मिलेगा। द उसोज़ भी यहां कुछ अलग कर सकते हैं। उनका जवाब देने के लिए रिंग में ज़ेन और ओवेंस आ सकते हैं। अब फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Sami Zayn@SamiZayn178501299WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।