Sami Zayn: WWE Royal Rumble में द ब्लडलाइन (The Bloodline) टूट गई थी। इसके बाद सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और रोमन रेंस (Roman Reigns) की मजेदार स्टोरीलाइन रही। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में कुछ दिन पहले दोनों के बीच टाइटल मैच हुआ था। सैमी को हार सामना करना पड़ा था। खैर अगले महीने अब लाइव इवेंट में सैमी का मुकाबला सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के साथ होगा।पिछले एक साल में सैमी ज़ेन ने द उसोज़ और सोलो सिकोआ के साथ टैग टीम बनाकर बहुत मैच लाइव इवेंट्स में लड़े। अब मामला बदल गया है। अब सैमी ज़ेन इनके खिलाफ नज़र आएंगे। 4 मार्च को टोरंटो में WWE का खास लाइव इवेंट होगा। इस शो का हिस्सा रोमन रेंस भी रहेंगे। हालांकि अभी तक उनके प्रतिद्वंदी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सैमी का मुकाबला यहां सोलो सिकोआ के साथ होगा।abbi@abbiwrestlingroman reigns completely silencing the crowd after he defeated sami zayn is a bigger achievement than getting booed out of the building. man straight up crushed their hopes supervillain style. like how the theatre was at the end of avengers: infinity war14329WWE Elimination Chamber में Roman Reigns को मिली थी शानदार जीतसैमी ज़ेन और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन अभी खत्म नहीं हुई है। ये बात खुद सैमी भी कह चुके हैं। Elimination Chamber के बाद चीजें और भी मजेदार हो गई है। रेंस जब सैमी को चेयर से मारने गए तब जे उसो बीच में आ गए थे। रेंस ने उन्हें चेयर से सैमी को मारने के लिए कहा था। हालांकि ये कदम जे उसो ने नहीं उठाया। इस बीच सैमी का एक गलत स्पीयर भी जे उसो को लग गया था।केविन ओवेंस ने भी वापसी कर रोमन रेंस, जिमी उसो और पॉल हेमन को जबरदस्त स्टनर दिया। जे उसो का अगला कदम क्या होगा ये देखने वाली बात होगी। अभी के हिसाब से लग रहा है कि वो ज़ेन का ही साथ देंगे। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में कई चीजें क्लियर हो जाएंगी। WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ होगा। कहा जा रहा है कि मेनिया में द उसोज़ का मुकाबला केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के साथ होगा। ऐसा हुआ तो फिर फैंस को बहुत मजा आएगा।DeonteDDJ ジ🤘🏽🦥@deonteddjkevin owens, sami zayn and cody rhodes on the raw after mania when they’ve finally conquered the bloodline2733156WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।