प्रो रेसलिंग शो में हर कोई अपने पसंदीदा सीट की टिकट खरीदता है। कुछ लोग ब्लीचर्स में बैठना पसंद करते हैं ताकि वे पूरी रिंग को अच्छे से देख सकें, तो कुछ लोग रिंगसाइड के दाएं तरफ बैठना पसंद करते हैं और इसके लिए ज्यादा पैसे देना कोई बड़ी बात नहीं है। स्मैकडाउन लाइव में एक प्रशंसक जो रिंगसाइड सीट्स पर बैठा था, उसे पैसों से ज्यादा बड़ी कीमत चुकानी पड़ी जब सैमी जेन ने अनाउंसर टेबल की एक टुकड़ी को उसके चेहरे पर फेंक दिया। When the pro wrestling is all too real pic.twitter.com/1w79CcNPhL — Deadspin (@Deadspin) November 1, 2017 जब भी कोई WWE सुपरस्टार रिंगसाइड सीट्स के सामने आने की तैयारी कर रहा हो तो पहले से ही टेबल साफ़ कर लेना एक अच्छा विचार होता है । इसका मतलब है कि सुरक्षा कारणों से उन्हें बाहरी आवरण और मॉनिटर को बंद कर देना चाहिए , साथ यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए किसी भी चीज जैसे कि एक पेंसिल, को हटा दिया जाए ताकि वह अपने प्रतिद्वंद्वी को इससे चोट ना पहुंचा सके। हालांकि यह सुपरस्टार्स को यह सोचने में ज्यादा वक्त नहीं लगता की अनाउंसर टेबल भी बिना किसी रोक-टोक ज्यादा चोट पहुंचा सकता है । टीम स्मैकडाउन के मेंबर के तौर पर सर्वाइवर सीरीज में कौन जाएगा, यह निर्धारित करने के लिए केविन ओवंस और शिंस्के नाकामुरा लड़ रहे थे । जीत सुनिश्चित करने के लिए केविन ओवंस ने अपने सबसे अच्छे दोस्त सैमी जेन को अनाउंसर टेबल साफ करने को कहा । जेन टेबल साफ़ कर ही रहें थे कि रैंडी ऑर्टन भीड़ में से बैरीकेड के बाहर कूद गए और एक सुपलेक्स के सहारे द अंडरडॉग को टेबल के नीचे से मारा । हालांकि कुछ प्रशंसक उत्साहित जेन को टेबल साफ़ करते देखने से चूक गए होंगे। जेन ने अनाउंसर टेबल इतनी जोर से फेंका की वह जाकर एक प्रशंसक को मुंह पर लगा , जोकि पहले रो में बैठे थे। यह घटना बताती है कि WWE में कुछ भी होना संभव है । खासतौर से तब जब आप मिलियन डॉलर वाले सीट पर बैठे हो । उम्मीद है कि अगली बार सैमी जेन जब टेबल साफ कर रहे होंगे तो वह इसे इतना उत्साहित नहीं होंगे । लेकिन इसके बाद भी ऐसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। हम यह मान सकते हैं कि इस प्रशंसक को इस घटना के बाद WWE के तरफ से अच्छा मुआवजा मिला होगा ।