हमने NXT के पूर्व चैंपियन सैमी जे़न से बात-चीत की जिसमें उन्होंने अपनी पहली रैसलमेलिया और 2017 के मेन रॉस्टर पर चर्चा की और आने वाले समय के प्लान बताए।
सवाल: आपने पिछले साल रैसलमेनिया में डेब्यू किया था, कैसा रहा था अनुभव ? जवाब:
वो काफी अच्छा पल था, फिर मैंने महसूस किया कि मैं रैसलमेनिया का हिस्सा हूं और मैं इसमें लड़ने वाला हूं। मैं कितना लकी हूं कि मुझे रैसलमेनिया में इतनी जल्दी मौका मिला। उस वक्त मेरी स्टोरीलाइन केविन ओवंस के खिलाफ थी जो हमारी दोस्ती को लेकर बनाई गई थी। पहली रैसलमेनिया मेरे लिए हमेशा खास रहेगी, सही कहूं तो वो एक शानदार पल था जिसको भूला नहीं जा सकता। मुझे मालूम है कि रैसलमेनिया में जगह मिलनी कितनी बड़ी बात है। लेकिन सही कहूं तो पहली रैसलमेनिया में एंट्री करना एक यादगार पल था।
सवाल: NXT से WWE मेन रॉस्टर में आना कैसा रहा? जवाब:
देखा जाए तो ये इतना बुरा भी नहीं है। हमें WWE आने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। NXT, स्मैकडाउन और रॉ का छोटा वर्जन है। जब तक मैं NXT का हिस्सा था वहां मेरा वक्त काफी अच्छी था। मैंने वहां काफी सीखा और दोस्त बनाएं। मेरा आखिरी NXT का मैच और पहला रैसलमेनिया का मैच ऐसा है कि जिसको मैं भूल नहीं सकता। नाकामुरा के खिलाफ मैंने वहां अंत किया जबकि लैडर मैच से रैसलमेनिया का आगाज हुआ। फिलहाल अब मैं यहां हूं और अपने करियर में काफी सारी रैसलमेनिया का हिस्सा बनना चाहता हूं।
सवाल: जब 2017 का ड्राफ्च निकलेगा और आपको अगर खुद मौका दिया जाएगा की रॉ या स्मैकडाउन में किसी एक को चुनना है तो आप किस ब्रांड में जाना चाहेंगे। जवाब:
मुझे नहीं पता कि ऐसा कुछ होगा मेरे साथ, हां अगर ऐसा हुआ तो स्मैकडाउन लाइव में जाना पसंद करुंगा। मुझे लगता है कि वहां ज्यादा अच्छे रैसलर्स हैं और ब्लू ब्रांड में अच्छे मौके मिलेंगे। मैं खुद को अच्छी जगह देख सकता हूं जैसे चैंपियनशिप मैच के लिए लड़ते हुए। मुझे लगता है कि मैं अगर कल छोड़ दूं , यानी कल ड्रॉफ्ट हो, तो मैं खुद को अधूरा मान लूंगा। मैंने रॉ में अभी तक पूरा काम नहीं किया है। मुझे रॉ में भी अपना पूरा काम करना है जो काफी बाकी है। मुझे लगता है कि मैं रॉ को और अच्छा बना सकता हूं। लेकिन मैं स्मैकडाउन के बारे में भी सोचता हूं। अगर मैं स्मैकडाउन का हिस्सा बन जाता हूं तो मुझे काफी खुशी होगी लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि रॉ का मेरा काम अभी बाकी है।