सैमी जेन को कई लोग इस समय WWE का सबसे बेहतरीन रैसलर मानते हैं। NXT और WWE दोनों में वो सिजेरो, नेविल, केविन ओवंस, समाओ जो, क्रिस जैरिको और नाकामूरा जैसे रैसलरों के साथ बेहद शानदार मैच लड़ चुके हैं। WWE फास्टलेन के खत्म होते ही उन्हें WWE Wrestmania कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का बुलावा आ गया था, जहां उन्होंने दुनिया भर के पत्रकारों के सामने, आज की रैसलिंग के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। यहां इंटरव्यू के कुछ अंश देखिए।
#1 WWE में हाल में ही शामिल किये जाने वाले रिकी रूड पर आपके क्या विचार हैं ?
यह मेरे लिए भी खबर है। मुझे अभी पता चल रहा है की रिकी को इसमें शामिल किया जा रहा है लेकिन मुझे लगता है की यह काफी अच्छा है। जब मैं छोटा था तब उनका बहुत बड़ा फैन था, और आप जानते हैं की वह एक सुपर टैलेंट थे और उनका अपना ही एक अलग स्टाइल और लुक था। कोई भी जिसने WWE में अपनी विरासत छोड़ी है, मुझे लगता है कि उसे हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होना ही चाहिए। वो निश्चित रूप से एक दिलचस्प पसंद हैं।
#2 हम आपसे Wrestmania में क्या उम्मीद कर सकते हैं ?
ईमानदारी से कहूं, तो सच में मुझे नहीं पता क्योंकि यह साल बेहद शानदार है और Wrestmania बहुत बड़ा इवेंट। अभी मैं इस समय सिर्फ समोहा जो के साथ चल रही प्रॉब्लम के कारण इसमें शामिल हूं। यह टकराव Wrestmania तक पहुंचेगा या नहीं मुझे नहीं पता। यह अभी देखना बांकी है लेकिन आप जानते हैं कि Wrestmania के कार्ड हमेशा बदलते रहते हैं। यह बहुत बड़ा शो है और मैं सच में निश्चित नहीं हूं कि मैं इसमें क्या करने जा रहा हूं।
#3 क्या आप स्पेन के WWE यूनिवर्स के लिए कुछ शब्द स्पेनिश में कह सकते हैं ?
इस बात पर वो हंस देते हैं, मेरी स्पेनिश थोड़ी टूटी फूटी है, लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं "ओला एमीगोज इन इस्पानिया फॉर्म योर एमिगो सैमी जेन "
#4 आपने अपना Wrestmania डेब्यू पिछले साल किया था, आपका अनुभव कैसा रहा ?
यह बेहद शानदार रहा, और मैं इसे बहुत गंभीरता से ले रहा हूं क्योंकि अब एक साल बाद मैं Wrestmania में क्या करूंगा इस बात के लिए मैं अभी तक निश्चित नहीं हो पाया हूं। इसलिए मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली था जो सही समय पर WWE में आया था, जहां केविन ओवंस के साथ मेरे इतिहास के कारण पहले से ही एक स्टोरीलाइन तैयार थी। मुझे सही समय पर बुलावा आया। वो मेरी पहली Wrestmania थी। डलास में सबसे बड़ी Wrestmania, सच कहूं तो ये बहुत ही शानदार अनुभव था। लेकिन यह साल मेरे लिए थोड़ा ज्यादा अनिश्चितताओं भरा है, मुझे अब महसूस हो रहा है कि रैसलमेनिया में जगह पाना कितना खास होता है .
#5 कई सालों तक स्वतंत्र रूप से रैसलिंग करने के बाद WWE और NXT जैसे प्रमोशन में आने में क्या बदलाव था
यह बहुत बुरा नहीं था क्योंकि NXT में आने का कारण ही आपको WWE के लिए तैयार करना होता है। इसीलिए NXT वास्तव में WWE रॉ या स्मैक डाउन का छोटा संस्करण ही होता है। मेरा NXT में गुजारा गया समय मेरे लिए बहुत खास था। पिछले साल डैलास में मेरा लास्ट NXT मैच और उसके बाद मेरा पहला रैसलमेनिया मैच इस बदलाव के लिए बेहतरीन था। नाकामुरा के खिलाफ मेरा NXT में अंतिम मैच और फिर रैसलमेनिया में लैडर मैच ने सच में उस वीकेंड को बहुत शानदार बना दिया था। मेरा NXT में समय शानदार था और अब मैं WWE में हूं और मैं आने वाले सालों में और ज्यादा से ज्यादा रैसलमेनिया मैच लड़ना चाहता हूं।
#6 जब 2017 का WWE ड्राफ्ट होगा तब क्या आप रॉ में ही रहना पसंद करेंगे या स्मैकडाउन लाइव में जाना ?
मैं सच में नहीं जानता कि मैं क्या चाहता हूं। कुछ तरीकों से स्मैकडाउन लाइव में जाना बहुत अच्छा साबित होगा। मुझे लगता है कि वहां मेरे लिए बहुत सारे बेहतरीन प्रतिद्वंदी और बहुत से मौके होंगे। वहां मैं खुद को रैसलिंग की ज्यादा अच्छी जगह पर यहां तक कि WWE चैंपियनशिप के लिए भी देख रहा हूं। लेकिन बात ये है कि, मान लीजिए ड्राफ्ट कल ही है तो ऐसे में मैं खुद को थोड़ा अधूरा महसूस करता हूं क्योंकि अभी रॉ में ऐसा काफी कुछ है जिसे मुझे अभी पूरा करना है। स्मैक डाउन में जाने की सोचने से पहले मैं रॉ में और भी कुछ बेहतर करना चाहता हूं। लेकिन अगर मैं इसके बावजूद स्मैकडाउन में जाता हूं तो भी मैं खुश रहूंगा।
#7 रैसलमेनिया की रूपरेखा बननी शुरू हो चुकी है। तो यह ध्यान में रखते हुए कि हम लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच मुकाबला पहले ही देख चुके हैं, अब हम इस संस्करण से क्या उम्मीद कर सकते हैं ?
अगर आप रैसलमेनिया का, खास तौर पर पिछले 5 सालों का इतिहास देखेंगे तो आप एक शानदार शो होने को लेकर आश्वस्त रहेंगे, फिर चाहे कार्ड पर कुछ भी हो। यह हमेशा ही ब्लॉकबस्टर ही होता है। यह इस बार भी बहुत बड़ा शो होने जा रहा है, मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि मैं इसमें कुछ सार्थक भूमिका निभा सकूं।
#8 क्या आप सोचते हैं कि हमें फिन बैलर या ऐसे किसी दूसरे सुपरस्टार की वापसी का सरप्राइज मिलने जा रहा है ?
बिल्कुल। मुझे पता है कि फिन बैलर अब फिट हैं जो कि अच्छी बात है। यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर उन्होंने इसे छोड़ा था, वो तब अनडीफिटेड थे और उन्हें इस टाइटल को छोड़ना पड़ा था। इसीलिए उनका एक अच्छे समय पर आना निश्चित तौर पर शो को और अच्छा बनाएगा मुझे नहीं पता कि वो रैसलमेनिया से पहले, रैसलमेनिया में या रैसलमेनिया के बाद आएंगे लेकिन मुझे यह पता है कि किसी भी समय जब वो आएंगे वो रॉ को और भी बेहतरीन शो बना देंगे क्योंकि वो सच में बहुत ही दिलचस्प करैक्टर है। #9 पिछले कुछ हफ़्तों से आप NXT से चली आ रही समोआ जो के साथ अपनी दुश्मनी के लिए चर्चा में हैं। उनके साथ वापस रिंग में जाना कैसा रहेगा और क्या आप वास्तव में ऐसे हार्ड हिटिंग प्रतिद्वंदी का सामना करना पसंद करेंगे ? बिल्कुल। जो उस तरीके के रैसलर हैं जिनके खिलाफ रिंग में आपकी क्षमताओं और शारीरिक सीमाओं की परीक्षा होती है। इस कारण से मैं रिंग में उनके साथ होना पसंद करूंगा लेकिन मुझे उनका पिछले दो हफ़्तों का एक्शन बिल्कुल पसंद नहीं आया। मैं शुरुआत से अब तक भी उनके साथ रिंग में आना पसंद करता हूं, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वास्तव में वे बेहद कड़े प्रतिद्वदी हैं।
#10 जब आप एक पीपीवी के ओपनिंग मैच में होते हैं तो क्या यह किसी तरह से आपकी तैयारियों पर असर डालता है ? क्या यह किसी प्रकार से आपकी सोच को बदलता है, यहां तक कि आपके पास तैयारी का बहुत कम समय हो ?
शायद थोड़ा बहुत। जब आप पहले या दूसरे होते हैं तो भीड़ शो की शुरुआत में बहुत ज्यादा रोमांचित रहती है। वे बहुत उत्साहित होते हैं। धीरे धीरे बाद में और भी मुश्किल मैचों होने लगते हैं लेकिन भीड़ सभी मैचों में अपनी वही जोरदार प्रतिक्रिया देने में थकने लगती है। इसीलिए कभी कभी आप भीड़ से जो प्रतिक्रिया चाहते हैं उसे पाना और भी मुश्किल होता जाता है। इसलिए आप जितने बाद में कार्ड पर आते हो आपका काम उतना ही कठिन होता जाता है। लेकिन दूसरी ओर पहला या दूसरा होना और यह जानते हुए की आप एक अच्छी और उत्साहित भीड़ के सामने जाने वाले हैं, भी काफी अच्छा होता है। कार्ड पर दूसरा या तीसरा मैच ही सबसे अच्छा स्थान होता है क्योंकि इससे आपको वार्मअप का समय मिल जाता है और यह एक ऐसा सही संतुलन बनाता है जहां भीड़ बहुत ज्यादा थकी हुई नहीं होती और पूरी तरह से चार्ज हो चुकी रहती है। पहला मैच आपकी जिम्मेदारी होता है क्योंकि आप शो की शुरुआत कर रहे होते हैं और आपको यह तय करना होता है कि आगे इस रात को भीड़ कैसी रहने वाली है। इसलिए अगर आपका मैच ख़राब होता है तो भीड़ बाकी रात के लिए हतोत्साहित हो जाती है। इसलिए यह एक जिम्मेदारी है लेकिन वास्तव में आप जानते हैं किसी भी WWE पीपीवी में किसी भी मैच का स्थान बुरा नहीं होता। #11 पिछले साल हुए नाकामुरा के साथ आपके मैच को कई विशेषज्ञों ने NXT के लिए "मैच ऑफ़ थे ईयर" बताया था और डेली मिरर ने बैटल ग्राउंड में केविन ओवंस के खिलाफ आपके मुकाबले को "WWE पीपीवी मैच ऑफ़ थे ईयर" का नाम दिया था। यह बात आपके लिए कितना महत्व रखती है कि आपके दो मैचों को फैंस और विश्लेषकों दोनों के द्वारा इतना ऊंचा दर्जा दिया गया ? यह सम्मान की बात है क्योंकि इस युग में जैसा कि मैंने पहले भी कहा, बहुत सारे बेहतरीन मैच होते हैं। हर चीज़ का स्तर बहुत ऊंचा हो चुका है। अगर आप एक अच्छा मैच लड़ पाते हैं तो वो न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचते हैं बल्कि लोगों की यादों में बस जाते हैं। मुझे बहुत सम्मान मिला और मुझे गर्व है कि मैं इन मैचों का हिस्सा हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
#13 दुर्भाग्य से, आप फास्टलेन में समोआ जो से हार गए। क्या यह हार आपके लिए एक बड़ी असफलता है या रैसलमेनिया 33 से पहले प्रेरणा का स्त्रोत ? यह वास्तव में मेरी लय को नहीं रोक पाया है। मुझे लगता है कि मैं सही जगह पर हूं।
मुझे लगता है कि ब्रॉन स्ट्रॉमैन और समोआ जो जैसे रैसलरों के खिलाफ मैं खुद का परीक्षण कर रहा हूं जो कि मुझे अगले स्तर तक लेकर जायेगा। इसलिए मैं इन हारों को केवल एक हार के रूप में नहीं देखता। मैं इनका, प्रेरणा के तौर पर इस्तमाल करता हूं और आगे बढ़ जाता हूं।
#13 अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए आपको इस साल के रैसलमेनिया 33 में किस मैच की जरूरत है ?
मुझे सच में नहीं पता। मुझे नहीं पता की अगले स्तर पर मुझे ले जाने में मेरे लिए अगला कदम क्या होगा। मुझे ये मालूम है कि मैं कहां होना चाहता हूं - मैं न सिर्फ इस बल्कि हर रैसलमेनिया के फीचर्ड मैच में होना चाहता हूं। मैं ऐसा बनना चाहता हूं जिसे देखकर फैंस उत्साहित हों कि वह इस साल के रैसलमेनिया में क्या करने जा रहा है। मुझे महसूस होता है कि मैं अभी तक वहां नहीं पहुंचा हूं। मुझे आपको बताने में ख़ुशी होगी कि मुझे रोमन रेंज के खिलाफ रैसलमेनिया में एक अच्छे मैच की जरूरत है और इसे ही मैंने अपना लक्ष्य बनाया है।
#14 जितनी बार भी आप स्टेज पर आते हो, भीड़ आपके नाम का शोर मचाने से नहीं चूकती। आप ऐसी जबरदस्त लोकप्रियता को कैसे संभालते हैं ?
मैं वास्तव में फैंस के सपोर्ट की सराहना करता हूं। WWE यूनिवर्स या फैंस आपको कुछ यू ही नहीं दे देते। वे आपको वही देते हैं जो आपने उन्हें दिया। इसलिए अगर हर रात या जितनी बार भी आपको देखते हैं आप उन्हें अपना दिल और आत्मा देते हैं तो जितना ज्यादा वो देखते हैं उतना ज्यादा आपसे प्यार और आपका साथ देते हैं। मैं उनके इस प्रोत्साहन और सहयोग की सराहना करता हूं लेकिन साथ ही यह भी जनता हूं की इसे लगातार बनाये रखने के लिए मुझे और ज्यादा मेहनत करते रहनी होगी। और यही मैं कर रहा हूं।
#15 फास्टलेन में गोल्डबर्ग से केविन ओवंस की हार के बारे में आप क्या सोचते हैं ? केविन ओवंस के मेन इवेंट स्पॉट के मौके के खोने पर आपकी शुरुआती प्रतिक्रिया क्या थी ?
इस पर मेरे विचार थोड़े बंटे हुए हैं। एक तरफ मेरा एक हिस्सा इसे सही मानता है तो वही दूसरी और मैं यह भी सोचता हूं कि एक आदमी के रैसलमेनिया के इतने करीब पहुंचने में 15 सालों की कड़ी मेहनत लगी थी। हाथों में आकर यह मौका छूट गया। मेरा एक हिस्सा इससे खुश है लेकिन मेरा दूसरा हिस्सा ऐसा सोचता है कि " यह उनके लिए बहुत बुरा रहा क्योंकि वे सच में बहुत करीब आ चुके थे। उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल को बहुत देर तक अपने पास रखा और जब रैसलमेनिया तक पहुंचे तब यह उनके हाथ से छूट गया। यह मेरे लिए भी बहुत सुखद नहीं रहा। लेकिन दूसरी और मेरा यह भी मानना है कि वे वही आदमी हैं जिन्हें मैं पिछले 15 सालों से जानता हूं। वो अब भी वही आदमी हैं जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है और इसीलिए मुझे यह होता देख बुरा भी लगा।
#16 आप कहते हो कि आप महसूस करते हो कि आप बस किनारे पर हो। आप वहां हो और फैंस आपके पीछे हैं। यह कितना मुश्किल होता है ?
इस उस तरह का संघर्ष या चुनौती है जिसका कई परफॉर्मरों को सामना करना पड़ता है। मैं 10 साल पहले वाला रैसलर नहीं हूं। आपके उस संघर्ष या आपकी यात्रा के दौरान, दर्शक इसे देखते हैं और आपका साथ देते हैं, यह दर्शकों के साथ एक अलग तरह संबंध बना देता है जिसमे दर्शक आप पर पूरा विश्वाश करते हैं। मैं नया था और लोगों ने मेरे संघर्ष और मेरी यात्रा को नहीं देखा है। इसलिए मैं सिर्फ और कड़ी मेहनत कर सकता हूं और उम्मीद कर सकता हूं कि इसका फल मिलेगा। इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कर सकता। मैं अपना सबसे अच्छा देने की कोशिश करता हूं और बेहतर की उम्मीद करता हूं।
#17 आपने हाल ही में रैसलमेनिया में रियल एस्टेट के बारे में बताया था। आप गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज परफॉर्मर्स के बारे में क्या सोचते हैं ? क्या आप उन्हें टॉप स्पॉट में देखकर खुश हैं या फिर आप केविन ओवंस और खुद जैसे युवा टैलेंट को हेडलाइंस के रूप में देखते हैं ?
इसका उत्तर मैं दो तरीके दे देना चाहूंगा। स्वार्थी होकर कहूं तो " उन्हें यहां से बाहर होना चाहिए" ये हमारा शो है" हम यहां हर सप्ताह काम करते हैं। इसे नज़रअंदाज़ करना बेवकूफी है। मैं केविन ओवेंस के बारे में बहुत कुछ बोल सकता हूं लेकिन मैंने उन्हें पिछले 8 महीनों से यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने के लिए कड़ी मशक्कत करते देखा है। इसलिए व्यक्तिगत भावनाओं को किनारे करके कहूं - उन्होंने पूरे साल कड़ी मेहनत की है और सही समय आने पर उन्हें इसका फायदा भी मिलना चाहिए था लेकिन दूसरी ओर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर जैसे रैसलरों को फैंस पसंद करते हैं और इनका आना बिज़नेस के लिए भी अच्छा है। एक फैन के तौर पर मैं पिछली जनरेशन और आज की जनरेशन को साथ मिलकर काम करते देखना चाहता हूं।
#18 आपका रैसलमेनिया में सबसे खास पल क्या है ? शायद ऐसा कुछ जो रैसलमेनिया के ड्रामे को परिभाषित करता हो ?
मुझे नहीं लगता कि हल्क होगन और उनके सामने रॉक और इन्हें देखकर बेकाबू होती भीड़, इससे बेहतर और कुछ रैसलमेनिया को परिभाषित कर सकता है। जिन्होंने WWE कभी नहीं देखा है और रैसलमेनिया के कांसेप्ट के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें मैं इसके बारे में बताने के लिए रॉक और होगन की, रिंग में एक दूसरे को देखते हुए एक 5 सेकंड की वीडियो क्लिप दिखाऊंगा जिसमे 70000 से ज्यादा दर्शक रोमांचित होकर उछल रहे हैं। यह एक पल में रैसलमेनिया है। #19 एक और पल जो रैसलमेनिया को परिभाषित करता है वो है, जब अंडरटेकर की स्ट्रीक खत्म हुई थी। क्या आपको याद है कि उस खास पल में आप क्या कर रहे थे ? मैं WWE के साथ ही था लेकिन मेरा डेब्यू नहीं हुआ था। मैंने शो देखा था और हर किसी की तरह मैं भी हैरान था। यह वास्तव में रैसलिंग के इतिहास के सबसे चौंका देने वाले पलों में से एक था।
#20 अगर आपको रैसलमेनिया में अपने लिए एक विरोधी चुनना हो तो किसे चुनेंगे ?
यह कहना बहुत मुश्किल है। लेकिन अपने इतिहास को देखते हुए मैं रैसलमेनिया के मेन इवेंट में केविन ओवंस के साथ जाना चाहूंगा क्योंकि हम दोनों ने 16 साल पहले 45 दर्शकों के सामने एक साथ अपना कैरियर शुरू किया था। लेकिन साथ ही जॉन सीना या रोमन रेंस जैसे रैसलरों के साथ मुकाबला भी माहौल को बेहद गर्म कर देगा - ये भी काफी अच्छा रहेगा। #21 WWE में आने से पहले ही आप जेनेरियो की तरह फेमस हो चुके थे। क्या जेनेरियो की वापसी के भी कोई आसार हैं ? हां हमारे बीच कुछ समानताएं हैं लेकिन मुझे नहीं पता की आजकल वो कहां हैं इसलिए मुझे उनकी वापसी का कोई अंदाज़ा नहीं है। #22 आपने रैसलमेनिया के लिए केविन ओवंस को चुना। लेकिन अगर आपको जीवित या मृत किसी भी रैसलर को चुनना हो तो किसे चुनेंगे ? मुझे ब्रेट हार्ट के साथ मुकाबला करने में ख़ुशी होगी जो मेरे बचपन के हीरो थे। या शायद जब मैं उससे थोड़ा और छोटा था तब हल्क होगन लेकिन संभवतः ब्रेट हार्ट ही मैं कहूंगा। इनके अलावा शॉन माइकल का भी नाम ले सकता हूं।
#23 अगर आपको रैसलमेनिया के लिए टैग टीम बनानी हो तो किसे चुनेंगे ?
यह एक सपने के सच होने जैसा होगा की केविन ओवेंस के साथ मैं WWE टैग टीम टाइटल जीतूं। मुझे नहीं पता कि यह कभी हो पायेगा या नहीं क्योंकि हमारे रिश्ते बहुत ख़राब हो चुके हैं। ठीक यही स्थिति नेविल के साथ भी है। नेविल वो रैसलर हैं जिनके साथ मैं टैग टीम टाइटल जीतना पसंद करूंगा।
#24 मिक फोली ने कहा था कि वो आपमें खुद को देखते हैं, क्या आप भी ऐसा महसूस करते हो ?
बिलकुल क्योंकि मिक फोली मेरे रैसलर बनने की सबसे बड़ी प्रेरणा में से एक हैं। जब मैं बच्चा था तब हल्क होगन और जब थोड़ा बड़ा हुआ तब ब्रेट हार्ट, ये सब मेरी प्रेरणा और मेरे हीरो हैं। लेकिन जब मैंने रैसलर बनने की ट्रेनिंग शुरू की तो मुझे नहीं लगता की मिक फोली से ज्यादा मुझे किसी और ने प्रेरित किया। इसीलिए उनका ऐसा कहना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं भी ऐसा ही महसूस करता हूं।
#25 आप उन फैंस को क्या कहना चाहेंगे जो स्मैकडाउन को मंडे नाईट रॉ से ऊपर रखते हैं ?
जब तक वो इस शो का आनंद उठा रहे हैं, यह अच्छा है। मैं आप सभी की WWE को साथ देने की सराहना करता हूं। मुझे लगता है की किसी भी शो जिसमे मैं हूं वही बेहतर है क्योंकि उसमे मैं हूं।वास्तव में यही मैंने अपने पूरे कैरियर के दौरान अनुभव भी किया। यहां तक कि जब मैंने केवल 100 दर्शकों वाले शो में रैसलिंग की तब भी। इसीलिए मुझे लगता है रॉ बेहतर है। मैं वास्तव में स्मैक डाउन नहीं देखता। अगर मैं स्मैक डाउन में होऊंगा तो स्मैक डाउन ही बेहतर शो होगा। यही मेरा दिमाग कहता है लेकिन अगर आपको स्मैक डाउन ज्यादा पसंद है तो भी यह अच्छा है। दोनों ही तरह से आपके सहयोग के लिए आपका धन्यवाद।