स्पोर्ट्सकीड़ा एक्सक्लूसिव: सैमी जेन ने Wrestlemania में अपने ड्रीम प्रतिद्वंदी को लेकर बात की

c6mn5fcuyaibyxn-1489603391-800
023_nxt_040102016ej_1274-d5bb6d5fa4245266d689c399e404c4f0-min-1489603544-800
#11 पिछले साल हुए नाकामुरा के साथ आपके मैच को कई विशेषज्ञों ने NXT के लिए "मैच ऑफ़ थे ईयर" बताया था और डेली मिरर ने बैटल ग्राउंड में केविन ओवंस के खिलाफ आपके मुकाबले को "WWE पीपीवी मैच ऑफ़ थे ईयर" का नाम दिया था। यह बात आपके लिए कितना महत्व रखती है कि आपके दो मैचों को फैंस और विश्लेषकों दोनों के द्वारा इतना ऊंचा दर्जा दिया गया ?

यह सम्मान की बात है क्योंकि इस युग में जैसा कि मैंने पहले भी कहा, बहुत सारे बेहतरीन मैच होते हैं। हर चीज़ का स्तर बहुत ऊंचा हो चुका है। अगर आप एक अच्छा मैच लड़ पाते हैं तो वो न सिर्फ लोगों का ध्यान खींचते हैं बल्कि लोगों की यादों में बस जाते हैं। मुझे बहुत सम्मान मिला और मुझे गर्व है कि मैं इन मैचों का हिस्सा हूं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।


#13 दुर्भाग्य से, आप फास्टलेन में समोआ जो से हार गए। क्या यह हार आपके लिए एक बड़ी असफलता है या रैसलमेनिया 33 से पहले प्रेरणा का स्त्रोत ? यह वास्तव में मेरी लय को नहीं रोक पाया है। मुझे लगता है कि मैं सही जगह पर हूं।

मुझे लगता है कि ब्रॉन स्ट्रॉमैन और समोआ जो जैसे रैसलरों के खिलाफ मैं खुद का परीक्षण कर रहा हूं जो कि मुझे अगले स्तर तक लेकर जायेगा। इसलिए मैं इन हारों को केवल एक हार के रूप में नहीं देखता। मैं इनका, प्रेरणा के तौर पर इस्तमाल करता हूं और आगे बढ़ जाता हूं।


#13 अपने कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए आपको इस साल के रैसलमेनिया 33 में किस मैच की जरूरत है ?

मुझे सच में नहीं पता। मुझे नहीं पता की अगले स्तर पर मुझे ले जाने में मेरे लिए अगला कदम क्या होगा। मुझे ये मालूम है कि मैं कहां होना चाहता हूं - मैं न सिर्फ इस बल्कि हर रैसलमेनिया के फीचर्ड मैच में होना चाहता हूं। मैं ऐसा बनना चाहता हूं जिसे देखकर फैंस उत्साहित हों कि वह इस साल के रैसलमेनिया में क्या करने जा रहा है। मुझे महसूस होता है कि मैं अभी तक वहां नहीं पहुंचा हूं। मुझे आपको बताने में ख़ुशी होगी कि मुझे रोमन रेंज के खिलाफ रैसलमेनिया में एक अच्छे मैच की जरूरत है और इसे ही मैंने अपना लक्ष्य बनाया है।


#14 जितनी बार भी आप स्टेज पर आते हो, भीड़ आपके नाम का शोर मचाने से नहीं चूकती। आप ऐसी जबरदस्त लोकप्रियता को कैसे संभालते हैं ?

मैं वास्तव में फैंस के सपोर्ट की सराहना करता हूं। WWE यूनिवर्स या फैंस आपको कुछ यू ही नहीं दे देते। वे आपको वही देते हैं जो आपने उन्हें दिया। इसलिए अगर हर रात या जितनी बार भी आपको देखते हैं आप उन्हें अपना दिल और आत्मा देते हैं तो जितना ज्यादा वो देखते हैं उतना ज्यादा आपसे प्यार और आपका साथ देते हैं। मैं उनके इस प्रोत्साहन और सहयोग की सराहना करता हूं लेकिन साथ ही यह भी जनता हूं की इसे लगातार बनाये रखने के लिए मुझे और ज्यादा मेहनत करते रहनी होगी। और यही मैं कर रहा हूं।


#15 फास्टलेन में गोल्डबर्ग से केविन ओवंस की हार के बारे में आप क्या सोचते हैं ? केविन ओवंस के मेन इवेंट स्पॉट के मौके के खोने पर आपकी शुरुआती प्रतिक्रिया क्या थी ?

इस पर मेरे विचार थोड़े बंटे हुए हैं। एक तरफ मेरा एक हिस्सा इसे सही मानता है तो वही दूसरी और मैं यह भी सोचता हूं कि एक आदमी के रैसलमेनिया के इतने करीब पहुंचने में 15 सालों की कड़ी मेहनत लगी थी। हाथों में आकर यह मौका छूट गया। मेरा एक हिस्सा इससे खुश है लेकिन मेरा दूसरा हिस्सा ऐसा सोचता है कि " यह उनके लिए बहुत बुरा रहा क्योंकि वे सच में बहुत करीब आ चुके थे। उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल को बहुत देर तक अपने पास रखा और जब रैसलमेनिया तक पहुंचे तब यह उनके हाथ से छूट गया। यह मेरे लिए भी बहुत सुखद नहीं रहा। लेकिन दूसरी और मेरा यह भी मानना है कि वे वही आदमी हैं जिन्हें मैं पिछले 15 सालों से जानता हूं। वो अब भी वही आदमी हैं जिन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है और इसीलिए मुझे यह होता देख बुरा भी लगा।


#16 आप कहते हो कि आप महसूस करते हो कि आप बस किनारे पर हो। आप वहां हो और फैंस आपके पीछे हैं। यह कितना मुश्किल होता है ?

इस उस तरह का संघर्ष या चुनौती है जिसका कई परफॉर्मरों को सामना करना पड़ता है। मैं 10 साल पहले वाला रैसलर नहीं हूं। आपके उस संघर्ष या आपकी यात्रा के दौरान, दर्शक इसे देखते हैं और आपका साथ देते हैं, यह दर्शकों के साथ एक अलग तरह संबंध बना देता है जिसमे दर्शक आप पर पूरा विश्वाश करते हैं। मैं नया था और लोगों ने मेरे संघर्ष और मेरी यात्रा को नहीं देखा है। इसलिए मैं सिर्फ और कड़ी मेहनत कर सकता हूं और उम्मीद कर सकता हूं कि इसका फल मिलेगा। इससे ज्यादा मैं और कुछ नहीं कर सकता। मैं अपना सबसे अच्छा देने की कोशिश करता हूं और बेहतर की उम्मीद करता हूं।


#17 आपने हाल ही में रैसलमेनिया में रियल एस्टेट के बारे में बताया था। आप गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज परफॉर्मर्स के बारे में क्या सोचते हैं ? क्या आप उन्हें टॉप स्पॉट में देखकर खुश हैं या फिर आप केविन ओवंस और खुद जैसे युवा टैलेंट को हेडलाइंस के रूप में देखते हैं ?

इसका उत्तर मैं दो तरीके दे देना चाहूंगा। स्वार्थी होकर कहूं तो " उन्हें यहां से बाहर होना चाहिए" ये हमारा शो है" हम यहां हर सप्ताह काम करते हैं। इसे नज़रअंदाज़ करना बेवकूफी है। मैं केविन ओवेंस के बारे में बहुत कुछ बोल सकता हूं लेकिन मैंने उन्हें पिछले 8 महीनों से यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने के लिए कड़ी मशक्कत करते देखा है। इसलिए व्यक्तिगत भावनाओं को किनारे करके कहूं - उन्होंने पूरे साल कड़ी मेहनत की है और सही समय आने पर उन्हें इसका फायदा भी मिलना चाहिए था लेकिन दूसरी ओर इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर जैसे रैसलरों को फैंस पसंद करते हैं और इनका आना बिज़नेस के लिए भी अच्छा है। एक फैन के तौर पर मैं पिछली जनरेशन और आज की जनरेशन को साथ मिलकर काम करते देखना चाहता हूं।


#18 आपका रैसलमेनिया में सबसे खास पल क्या है ? शायद ऐसा कुछ जो रैसलमेनिया के ड्रामे को परिभाषित करता हो ?

मुझे नहीं लगता कि हल्क होगन और उनके सामने रॉक और इन्हें देखकर बेकाबू होती भीड़, इससे बेहतर और कुछ रैसलमेनिया को परिभाषित कर सकता है। जिन्होंने WWE कभी नहीं देखा है और रैसलमेनिया के कांसेप्ट के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें मैं इसके बारे में बताने के लिए रॉक और होगन की, रिंग में एक दूसरे को देखते हुए एक 5 सेकंड की वीडियो क्लिप दिखाऊंगा जिसमे 70000 से ज्यादा दर्शक रोमांचित होकर उछल रहे हैं। यह एक पल में रैसलमेनिया है। hogan-the-rock-1489603676-800 #19 एक और पल जो रैसलमेनिया को परिभाषित करता है वो है, जब अंडरटेकर की स्ट्रीक खत्म हुई थी। क्या आपको याद है कि उस खास पल में आप क्या कर रहे थे ? मैं WWE के साथ ही था लेकिन मेरा डेब्यू नहीं हुआ था। मैंने शो देखा था और हर किसी की तरह मैं भी हैरान था। यह वास्तव में रैसलिंग के इतिहास के सबसे चौंका देने वाले पलों में से एक था।


#20 अगर आपको रैसलमेनिया में अपने लिए एक विरोधी चुनना हो तो किसे चुनेंगे ?

यह कहना बहुत मुश्किल है। लेकिन अपने इतिहास को देखते हुए मैं रैसलमेनिया के मेन इवेंट में केविन ओवंस के साथ जाना चाहूंगा क्योंकि हम दोनों ने 16 साल पहले 45 दर्शकों के सामने एक साथ अपना कैरियर शुरू किया था। लेकिन साथ ही जॉन सीना या रोमन रेंस जैसे रैसलरों के साथ मुकाबला भी माहौल को बेहद गर्म कर देगा - ये भी काफी अच्छा रहेगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications