मुझे नहीं पता की आजकल वो कहां हैं इसलिए मुझे उनकी वापसी का कोई अंदाज़ा नहीं है। #22 आपने रैसलमेनिया के लिए केविन ओवंस को चुना। लेकिन अगर आपको जीवित या मृत किसी भी रैसलर को चुनना हो तो किसे चुनेंगे ? मुझे ब्रेट हार्ट के साथ मुकाबला करने में ख़ुशी होगी जो मेरे बचपन के हीरो थे। या शायद जब मैं उससे थोड़ा और छोटा था तब हल्क होगन लेकिन संभवतः ब्रेट हार्ट ही मैं कहूंगा। इनके अलावा शॉन माइकल का भी नाम ले सकता हूं।
#23 अगर आपको रैसलमेनिया के लिए टैग टीम बनानी हो तो किसे चुनेंगे ?
यह एक सपने के सच होने जैसा होगा की केविन ओवेंस के साथ मैं WWE टैग टीम टाइटल जीतूं। मुझे नहीं पता कि यह कभी हो पायेगा या नहीं क्योंकि हमारे रिश्ते बहुत ख़राब हो चुके हैं। ठीक यही स्थिति नेविल के साथ भी है। नेविल वो रैसलर हैं जिनके साथ मैं टैग टीम टाइटल जीतना पसंद करूंगा।
#24 मिक फोली ने कहा था कि वो आपमें खुद को देखते हैं, क्या आप भी ऐसा महसूस करते हो ?
बिलकुल क्योंकि मिक फोली मेरे रैसलर बनने की सबसे बड़ी प्रेरणा में से एक हैं। जब मैं बच्चा था तब हल्क होगन और जब थोड़ा बड़ा हुआ तब ब्रेट हार्ट, ये सब मेरी प्रेरणा और मेरे हीरो हैं। लेकिन जब मैंने रैसलर बनने की ट्रेनिंग शुरू की तो मुझे नहीं लगता की मिक फोली से ज्यादा मुझे किसी और ने प्रेरित किया। इसीलिए उनका ऐसा कहना मेरे लिए सम्मान की बात है और मैं भी ऐसा ही महसूस करता हूं।
#25 आप उन फैंस को क्या कहना चाहेंगे जो स्मैकडाउन को मंडे नाईट रॉ से ऊपर रखते हैं ?
जब तक वो इस शो का आनंद उठा रहे हैं, यह अच्छा है। मैं आप सभी की WWE को साथ देने की सराहना करता हूं। मुझे लगता है की किसी भी शो जिसमे मैं हूं वही बेहतर है क्योंकि उसमे मैं हूं।वास्तव में यही मैंने अपने पूरे कैरियर के दौरान अनुभव भी किया। यहां तक कि जब मैंने केवल 100 दर्शकों वाले शो में रैसलिंग की तब भी। इसीलिए मुझे लगता है रॉ बेहतर है। मैं वास्तव में स्मैक डाउन नहीं देखता। अगर मैं स्मैक डाउन में होऊंगा तो स्मैक डाउन ही बेहतर शो होगा। यही मेरा दिमाग कहता है लेकिन अगर आपको स्मैक डाउन ज्यादा पसंद है तो भी यह अच्छा है। दोनों ही तरह से आपके सहयोग के लिए आपका धन्यवाद।