Sami Zayn: WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन (Sami Zayn) इस समय द ब्लडलाइन ग्रुप का हिस्सा हैं। हाल ही में सैमी ज़ेन ने अपने मेन रोस्टर के रन को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो जहां हैं, उससे वो खुश हैं।NXT में नाम कमाने के बाद सैमी ज़ेन ने जॉन सीना के खिलाफ मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। इस दौरान उनके और जॉन सीना के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। हालांकि, इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वो इस समय द ब्लडलाइन ग्रुप से जुड़े हैं। 30 दिसंबर 2022 को रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का सामना जॉन सीना और केविन ओवेंस से टैग टीम मैच में होगा।मेन रोस्टर में अपने सफर को लेकर WWE सुपरस्टार सैमी ज़ेन ने कही बड़ी बातहाल ही में WWE सुपरस्टार और रोमन रेंस के साथी सैमी ज़ेन ने Sports Illustrated को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक वो अपने करियर से काफी ज्यादा खुश हैं, लेकिन अभी उनका बेस्ट आना बाकी है।J❌NES 🖤@DemonteJones18Sami Zayn won only won one other match with the Blue Thunder Bomb. Back in 2018 as wellWho did he beat? AJ Styles. #WWE #WWERAW #Smackdown twitter.com/i/web/status/1…41Sami Zayn won only won one other match with the Blue Thunder Bomb. Back in 2018 as well✨Who did he beat? AJ Styles. #WWE #WWERAW #Smackdown twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/l5D0bKvhOvउन्होंने अपनी जर्नी को लेकर कहा,"मुझे मेन रोस्टर में 6 साल हो गए हैं। अगर इसे दूसरी तरह से देखें, तो मैंने अभी शुरू किया है। शायद मैं इस समय अपने पीक पर हूं। मुझे अभी बहुत कुछ करना है। मेरा करियर अभी तक शानदार रहा है और मैं इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अभी मेरा बेस्ट आना बाकी है। मैं बहुत आभारी हूं कि मैं यहां हूं और मैं क्या कर रहा हूं?"Sami Zayn@SamiZaynThe good times never stop here in The Bloodline locker room.5733481The good times never stop here in The Bloodline locker room. https://t.co/53FA4ZagTRपूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी ज़ेन WWE के सबसे अच्छे स्टार्स के रूप में देखे जाते हैं। ज़ेन अपने इन-रिंग और माइक वर्क के लिए जाने जाते हैं। हाल ही दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो हर बार अपना 100% देने की कोशिश करते हैं और वो देखना चाहते हैं कि फ्यूचर में उनके लिए क्या प्लान बनाया जाता है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि ट्रिपल एच किस तरह से फ्यूचर में उन्हें बुक करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।