सर्वाइवर सीरीज़ में सैमी जेन की बुकिंग पर गौर किया जाए तो सवाल पैदा होता है कि आखिर WWE पूर्व NXT चैंपियन सैमी जेन को लेकर क्या कर रही है। अफवाहें सामने आईं थी कि विंस मैकमैहन सैमी जेन को पसंद नहीं करते। यही कारण है कि जिसकी वजह से उनके साथ ऐसा किया जा रहा और ब्रॉन स्ट्रोमैन से उनकी पिटाई करवाई जा रही है। Four3Four की रिपोर्ट के मुताबिक सैमी जेन के साथ ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि उन्हें रैसलमेनिया 33 में बड़ा पुश दिया जा सके। Sheetsandwich के मुताबिक रैसलमेनिया 33 के दौरान सैमी जेन को पुश मिलेगा और वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रैट मैच का हिस्सा होंगे। इस मैच में केविन ओवंस और फिन बैलर भी होंगे। मजेदार बात ये है कि इन तीनों रैसलरों के बीच संभावित मैच की बात की जा रही है, ऐसा ही मैच इनके डैब्यू करने से पहले NXT चैंपियनशिप के लिए हो चुका है। नीचे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सैमी जेन की धुलाई की थी और उन्हें आकर मिक फोली ने बचाया था।
रिपोर्ट के मुताबिक WWE बिना मतलब के सैमी जेन को ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी फाइट को लेकर पुश कर रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बाद में सैमी जेन का पुश लोगों को हैरानी में डाल दे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ सैमी जेन की जबरदस्त धुलाई के बाद उन्हें यूनिवर्सल टाइटल का नंबर 1 कंटैंडर बनते देखना आपको कैसा लगेगा। क्या पता वो रॉयल रम्बल भी जीत जाएं। इस हफ्ते के रॉ के दौरान सैमी जेन और मिक फोली में जमकर कहा सुनी हुई: