Sami Zayn: WWE Elimination Chamber में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच मुकाबला हुआ था। सैमी ने इस बार ट्विटर पर कहा कि उन्होंने रेंस के खिलाफ मैच से पहले अपनी 22 साल की प्राइवेसी का त्याग कर दिया। Elimination Chamber में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। ये मुकाबला बहुत ही अच्छा रहा था। इस मैच में सैमी की हार हुई थी। ये शो सैमी के होमटाउन में इस बार हुआ था। कंपनी ने ज़ेन के लिए एक खास व्लॉग बनाया। सैमी के परिवार और दोस्तों का इंटरव्यू भी इसमें दिखाया गया है। ज़ेन ने इस व्लॉग को ट्विटर पर शेयर किया। सैमी ने कहा कि उन्होंने अपनी प्राइवेसी का त्याग कर दिया। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि वो सोचते थे कि रोमन रेंस को हरा देंगे।आपको बता दें सैमी बहुत ही प्राइवेट पर्सन है। उनकी फैमिली और दोस्तों के बारे में ज्यादा किसी को पता नहीं है। हालांकि इस बार बहुत कुछ उनके बारे में फैंस को पता चल गया है। Sami Zayn@SamiZaynI spent 22 years staying as private as possible & in one weekend threw it all away because I thought I’d win the Championship. What a rib!All kidding aside, this is a very special time in my life & I wanted to commemorate it. All of it.So here it is.youtu.be/e_mz4OPn_To110278844 मार्च को टोरंटो में होने वाले हाउस शो में सैमी ज़ेन का बड़ा मुकाबला होगा। सैमी और केविन ओवेंस का मुकाबला रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के साथ होगा। ज़ेन के लिए पिछला एक साल बहुत ही शानदार रहा। द ब्लडलाइन में रहकर उन्होंने अच्छा काम किया। फैंस का जबरदस्त सपोर्ट उन्हें इस समय मिल रहा है। WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns का होगा बड़ा मुकाबलाWrestleMania 39 में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन का मुकाबला द उसोज़ के साथ होगा। ये बात कुछ रिपोर्ट्स में कही गई है। अभी की स्टोरीलाइन के लिहाज से भी ये मैच पक्का लग रहा है। वहीं रोमन रेंस का मुकाबला इस शो में कोडी रोड्स के साथ होगा। कहा जा रहा है कि इस बार रेंस की बादशाहत कोडी खत्म कर देंगे। रेंस को चैंपियन के रूप में 900 दिन से ज्यादा हो गए। अब देखना होगा कि कोडी ये कारनामा कर पाएंगे या नहीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।