आज हुई मंडे नाइट रॉ में सर्वाइवर सीरीज़ के लिए टाइटल मैच का एलान हुआ। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर ने रॉ के स्टार्स को खुलेआम चुनौती दी थी कि कोई भी सुपरस्टार सर्वाइवर सीरीज़ में उन्हें चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकता है।
ऐसे में रॉ का कोई भी स्टार इस बड़े मौके को अपने हाथ से कैसे जाने दे सकता था। चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए 2 सुपरस्टार्स के नाम सबसे आगे थे। एक रूसेव तो दूसरे सैमी जेन थे। रॉ के दौरान कमिश्नर स्टैफनी मैकमैहन ने कहा कि रूसेव और सैमी जेन के बीच होने वाले मैच को जो भी स्टार जीतेगा, वो जिगलर को सर्वाइवर सीरीज़ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेगा।
दोनों स्टार्स के बीच रॉ में एक अच्छा मैच देखने को मिला। सैमी जेन ने रूसेव को पिन करके मैच जीता और वो नंबर 1 कंटैंडर बन गए हैं। सर्वाइवर सीरीज़ 20 नवंबर को टोरंटो में होगी। सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट मैच में गोल्डबर्ग का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। वहीं रॉ और स्मैकडाउन के बीच तीन 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच देखने को मिलेंगे।
जिगलर ने नो मर्सी पीपीवी में मिज के खिलाफ चैंपियनशिप Vs करियर मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल जीता था। सैमी जेन के पास बहुत अच्छा मौका है कि वो टाइटल जीतकर अपनी उपयोगिता साबित करें, अगर सैमी चैंपियनशिप जीत जाएंगे तो ये टाइटल स्मैकडाउन से रॉ में चला जाएगा। WWE ड्राफ्ट के बाद से ही सैमी जेन को कंपनी में कुछ खास मौके नहीं मिले हैं। ऐसे में सर्वाइवर सीरीज़ में होने वाला ये मैच उनके लिए काफी अहम हो जाता है।What an opportunity @iLikeSamiZayn has at #SurvivorSeries to bring the #ICTitle to #RAW as he battles #SDLive's @HEELZiggler! pic.twitter.com/XVDZEYhtuV
— WWE (@WWE) November 8, 2016