बैकलैश पीपीवी में सैमी जेन ने बैरन कॉर्बिन को हराकर अपने लिए एक बड़ी जीत दर्ज की और उन्हें इस जीत की सख्त जरूरत भी थी। पिछले डेढ़ साल से मेन रोस्टर का हिस्सा रहे जेन को अबतक WWE में कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है, लेकिन इस बीच उन्होंने कई शानदार मैच दिए, जिसके लिए उनकी काफी सराहना हुई, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और केविन ओवंस के खिलाफ हुआ मैच शामिल है। स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश के बाद जेन ने टॉकिंग स्मैक में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने कहा, “अगर आप आज से 6 हफ्ते पहले बोलते कि जिंदर महल WWE चैम्पियन बनेंगे, तो उस बात का यकीन कोई नहीं करता, लेकिन उन्होंने यह कर दिखाया। स्मैकडाउन के लिए हमेशा कहा जाता है कि यहाँ सबको मौका मिलता है, उसी तरह मैंने आज बैरन कॉर्बिन को हराया है। तो क्या पता आने वाले 6 हफ्तों में, या 6 महीने में या फिर एक साल में मैं भी चैम्पियन बन जाऊ।"
Do you think the @WWE Championship is in @iLikeSamiZayn's near future? #WWEBacklash #TalkingSmack pic.twitter.com/o15v9S9gDM
— WWE (@WWE) 22 May 2017
आपको बता दें कि पिछले साल हुए ब्रांड स्पलिट के समय सैमी जेन को रॉ में ड्राफ्ट किया गया था, लेकिन वहाँ उनका सही से इस्तेमाल किया नहीं जा सका और अक्सर इस चीज़ को लेकर उनकी अनबन भी होती रही। उसके बाद रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप के बाद उन्हें स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया था और शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि उनके लिए चीजें बिल्कुल वैसी ही है, लेकिन जिस तरह से उन्हें बैकलैश पीपीवी में कॉर्बिन के खिलाफ जीत मिली, उससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला होगा। इसके साथ ही सैमी जेन उम्मीद कर रहे होंगे कि जिंदर महल की तरह उनकी किस्मत भी पलटे और उन्हें भी चैंपियनशिप के लिए मौका मिलें। जिंदर महल ने बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन को हराकर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की और द ग्रेट खली के बाद WWE चैम्पियन बनने वाले वो दूसरे भारतीय भी बने।