WWE में जिस तरह से कुछ सुपरस्टार्स को बुक किया जाता है, उसे देखते हुए काफी हैरानी होती है। कुछ सुपरस्टार्स को पुश मिलने से पहले ही बंद हो जाता है, इससे टैलंट के लिए खुद को दर्शकों के सामने ऊपर बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के अनुसार एक और ऐसा ही उदाहरण सबके सामने आने वाली है। सैमी जेन का WWE में करियर किसी दिशा में नहीं जा रहा। कई साल NXT में बिताने के बाद वो ब्रांड के फेस बन गए। जेन को एक अंडरडॉग के तौर पर देखे जाने लगा। हालांकि उन्होंने खुद की प्रतिभा को शानदार तरीके से सबके सामने रखा। उन्होंने मेन रोस्टर में डैब्यू 2016 में रॉयल रंबल मैच के दौरान किया, जहां उन्होंने केविन ओवंस को एलिमिनेट किया था। उसके बाद वो पूर्व यूनिवर्सल चैम्पियन के साथ फिउड में नज़र आए थे। मौजूदा हालात को देखते हुए WWE उन्हें अंडरडॉग से अंडरग्राउंड करती जा रही है। WON के मुताबिक सैमी जेन को जो पुश मंडे नाइट में मिलने वाला था, अब वो रुकने वाला है। न्यूज़लैटर के मुताबिक सैथ रॉलिंस के चोटिल होने के कारण जेन को जबरदस्त पुश मिलने वाला था। हालांकि क्रिस जैरिको के फेस बनने और केविन ओवंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने के बाद और साथ में ही रॉलिंस और फिन बैलर का चोट से वापसी करने से जेन का रॉ में किरदार अब खत्म होने वाला है। सैमी जेन को अभी रैसलमेनिया 33 के लिए बुक नहीं किया गया है, लेकिन अभी भी इस बात की उम्मीद की जा रही है कि वो सामाओ जो का सामना करेंगे। सैमी जेन को WWE में काफी पसंद किया जाता है और उनकी रैसलिंग की शैली भी काफी अच्छी है। उन्हें ज्यादा से ज्यादा मौका मिलना चाहिए, लेकिन वो कही खो से गए है। अब बस इस बात की उम्मीद की जा रही है कि जून में होने वाले ड्राफ्ट में उन्हें स्मैकडाउन में शिफ्ट किया जाएगा और उसके बाद ही उनकी किस्मत चमकेगी।