रिपोर्ट के अनुसार समाओ जो जहां सैथ रॉलिंस Vs ट्रिपल एच के मुक़ाबले में दखल दे सकते हैं, तो एरिक रोवन वापसी करते हुए ब्रे वायट Vs रैंडी ऑर्टन के मुक़ाबले के दौरान नज़र आ सकते हैं। Wrestling Observer Newsletter के अनुसार यह दोनों सुपरस्टार्स इस साल मेनिया में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। समाओ जो की वजह से सैथ रॉलिंस चोटिल हुए थे। जो ने मेन रोस्टर में डैब्यू ट्रिपल एच के स्पोर्टर के तौर कर किया। दूसरी तरफ एरिक रोवन काफी समय से चोट के कारण बाहर है, लेकिन वो वापसी के लिए तैयार है। वो जल्द ही ब्रे वायट से जुड़ सकते हैं और इसकी हिंट उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए दी। pic.twitter.com/lkioNiFVuF — Erick Rowan (@ERICKROWAN) 28 February 2017 जो और रॉलिंस रैसलमेनिया 33 के बाद फिउड में आ सकते हैं, इसी वजह से समाओ जो का मेगा इवेंट में नज़र आने की उम्मीद है। इसी के साथ यह खबर भी सामने आ रही है कि समाओ जो, ट्रिपल एच की नई एवोलुशन का हिस्सा हो सकते हैं। अगर समोअन मशीन मेनिया में दखल देते हैं, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। एरिक रोवन की स्थिति अब क्लीयर नहीं है। वापसी के बाद वो ब्रे वायट के साथ जुड़ेंगे, लेकिन इसके साथ ही रोवन की ल्यूक हार्पर के साथ फिउड में आने की उम्मीद है। अफवाहों के अनुसार वायट और रैंडी ऑर्टन के बीच होने WWE टाइटल मैच के दौरान हार्पर और रोवन दोनों ही दखल दे सकते हैं, इससे इनकी फिउड भी शुरू हो जाएगी। रैसलमेनिया में अब काफी कम समय बाकी है और हर चीज का पता 2 अप्रैल को ही चलेगा।