इस हफ्ते रॉ में पॉल हेमेन और समोआ जो के बीच रॉ में काफी कुछ देखने को मिला। लेकिन इसके बाद इन दोनों के बीच ट्विटर पर घमासान शुरू हो गया है। समोआ जो और हेमेन ने ट्विटर पर अपनी बातों से युद्ध छेड़ दिया है। और ये घमासान अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर के आने को लेकर हुआ है। हेमेन ने समोआ जो पर दावा किया है कि अगले हफ्ते रॉ में लैसनर उनका बदला लेकर रहेंगे। ब्रॉक लैसनर ने रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रैसलमेनिया के बाद अब वो पहली बार 2 जुलाई को ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। समोआ जो एक्सट्रीम रुल्स में फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने थे। इसके बाद इस हफ्ते रॉ में हेमेन और समोआ के बीच बात हुई। जिसमें अंतिम में समोआ ने पॉल हेमेन को कोक्विीन क्लच दे दिया था। हेमेन ने एक स्लो मोशन वीडियो इस हफ्ते रॉ की ट्विटर पर पोस्ट की। और उन्होंने इसमें लिखा कि, स्पॉटलाइट में तुम्हारा मोमेंट कुछ ऐसा है। तुम इससे अपनी बदनामी चाहते हो। जो कि अब हो रही है। इसके बाद समोआ जो ने भी इस बात का जवाब देते हुए ट्वीट किया की, तुम्हारे साथ मैंने ऐसा कर मैसेज पहुंचा दिया है और अगर नहीं पहुंचा तो मैं दोबारा भी पहुंचा सकता हूं।
हेमेन ने रॉ के बाद ये भी फैंस को बताया कि अगले हफ्ते समोआ का जवाब देने ब्रॉक लैसनर आएंगे।
अब फैंस को अगले हफ्ते रॉ का इंतजार है। क्योंकि रैसलमेनिया के बाद पहली बार ब्रॉक लैसनर यहां पर नजर आएंगे। और देखने वाली बात ये होगी कि वो समोआ जो का जवाब किस अंदाज में देते है।