Reddit की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट में समाओ जो और सैथ रॉलिंस के बीच बात चीत हो रही थी। रॉ के कुछ घंटे बाद ही यह खबर सामने आई थी कि सैथ रॉलिंस का घुटना फिर चोटिल हो गया है। फैंस की भी रॉलिंस के लिए चिंता सोशल साइट्स पर देखने को मिली।
नवंबर 2015 में हुए लाइव इवेंट के दौरान सैथ रॉलिंस का घुटना चोटिल हो गया था। उसके बाद कुछ समय बाहर रहने के बाद पिछले साल उन्होंने वापसी की, हालांकि इस हफ्ते रॉ में पूर्व NXT चैम्पियन समाओ जो द्वारा किए एटैक के कारण वो दोबारा चोटिल हो गए। इस वीडियो में आप देख सकते है कि जो ने पूछा "क्या तुम सही हो? " सैथ ने उसके बाद जवाब दिया "मुझे लगा रहा हैं।" कई फैंस कह रहे कि उन्होंने दोनों को ही कुछ कहते हुए नहीं देखा, लेकिन रॉलिंस को अगर ध्यान से देखा जाए, तो ऐसा लगता कि यह सैगमेंट हुआ है। रॉलिंस चोटिल है, तो रैसलमेनिया के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि सबसे बड़े स्टेज पर ट्रिपल एच vs सैथ रॉलिंस के मैच की अफवाह सामने आ रही थी। इसका मतलब अगर आर्किटेक्ट कुछ समय के लिए बाहर होने वाले है, तो गेम के लिए कोई नया विरोधी तलाशना होगा।