समोआ जो ने मंडे नाइट रॉ में रॉयल रंबल में अपनी एंट्री का एलान कर दिया हैं। रायनो को हराने का बाद जो ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने पहले रोमन रेंस के खिलाफ हारने के बारे में कहा। जो ने कहा कि मैं किसी और दिन पक्का रोमन रेंस को हराऊंगा और तब तक छोड़ूंगा नहीं। इसके बाद उऩ्होंने रॉयल रंबल में एंट्री का एलान किया। एंकर ने इसके बाद रॉयल रंबल में फिन बैलर, रैंडी ऑर्टन, मैट हार्डी और जॉन सीना के साथ मैच को लेकर सवाल किया। लेकिन जो ने इन सब को हटा कर सिर्फ जॉन सीना का नाम लिया। उऩ्होंने कहा कि, जॉन सीना पहले सुपरस्टार होंगे जिन्हें मैं एलिनिमेट करूंगा।
.@SamoaJoe is officially ENTERING the #RoyalRumble Match, and he has his eyes on a certain 16x World Champion... #RAW@JohnCenapic.twitter.com/WnBU18dRes
— WWE (@WWE) January 9, 2018
सीना और जो के बीच का काफी बड़ा इतिहास रहा है। दोनोें ने करियर एक साथ और ट्रेनिंग एक साथ शुरू की थी। लेकिन सीना यहां से निकल कर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए। उधर जो TNA और ROH के बड़े सुपरस्टार बने। जो को WWE ने साल 2015 में साइन किया। और तब से मेन रोस्टर में इन दोनों का आमना सामना ना के बराबर हुआ है। टैग टीम मैच के दौरान ही ये दोनों का मुकाबला हुआ। एलिनिमेशन मैच जो सर्वाइवर सीरीज में हुआ उसमें ये दोनों आमने सामने आए।
अब जब समोआ जो ने इतना बड़ा एलान कर दिया है तो कई सवाल मन में आ रहे हैं। क्या समोआ जो का मुकाबला जॉन सीना के साथ रैसलमेनिया में होगा? हमेशा देखा गया है कि जो सुपरस्टार जिसे एलिनिमेट करता है उसका मुकाबला रैसमेनिया में होता है। समोआ जो ने तो एलान कर दिया और अब इसका जवाब भी जॉन सीना देंगे। अगर समोआ जो रॉयल रंबल में जॉन सीना को एलिनिमेट करते है तो फिर रैसलमेनिया के लिए इन दोनों की स्टोरीलाइन तय होना पक्का हैं। रैसमेनिया में इन दोनों के बीच मैच होगा तो ये फैंस के लिए एक ड्रीम मैच होगा