आज का मंडे नाइट रॉ लॉस वेगास में हुआ। जब शो चल रहा था, उसी दौरान ट्रिपल एच और समोआ जो ने एक साथ गाड़ी में उतरकर एरिना में एंट्री की। मंडे नाइट रॉ के दौरान समोआ जो का माइकल कोल के साथ इंटरव्यू होगा। जिसमें माइकल कोल ने जो से कई सवाल पूछे, जिनका समोआ जो ने बेबाकी के साथ जवाब दिया। समोआ जो ने कहा, "मैं रॉ में लोगों का दिल जीतने और इज्ज़त पाने नहीं आया हूं। मैं यहां लोगों को चोट पहुंचाने के लिए आया हूं। अगर मुझे किसी इंसान की बात को कोई फर्क पड़ता है तो वो सिर्फ ट्रिपल एच हैं क्योंकि उन्होंने ही मुझे मौका दिया है"। माइकल कोल ने समोआ जो से सवाल किया कि ट्रिपल एच उन्हें NXT से रॉ में लेकर क्यों आए। इस पर जो ने कहा, "NXT में मेरे रिजल्ट्स अच्छे रहे हैं, शायद इस कारण से। ट्रिपल एच को किसी को भी ये बताने की जरूरत नहीं है कि वो मुझे रॉ में क्यों लेकर आए हैं। ट्रिपल एच ने पहले भी काफी सारे स्टार्स को मौका दिया है। NXT से पहले मेरे जैसे कोई स्टार्स WWE में नहीं आया। पिछले 18 सालों में दुनिया भर के रैसलरों को धुनाई की है। पिछले कुछ हफ्तों में इन बातों का परिणाम मिल चुका है कि मैं कितना खतरनाक हूं"। "सैथ रॉलिंस मेरे सामने 2 मिनट भी नहीं टिक पाए। मेरी वजह से ही सैथ रॉलिंस लगातार दूसरे साल रैसलमेनिया मिस करने वाले हैं। 2 हफ्तों में मैंने सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को हराया। पूरे रोस्टर में कोई भी नहीं है जो मेरे साथ बराबरी की टक्कर ले सके"। सैमी जेन के बारे में समोआ जो ने बोलते हुए कहा कि वो सैमी जेन नहीं हैं जोकि सिर्फ रॉ का हिस्सा बनकर खुश है। आपको बता दें कि रॉ में सैमी जेन ने रूसेव को हराया और उन्हें हराने के बाद वो रैम्प पर जाकर इंटरव्यू दे रहे थे। तभी जो ने आकर उनपर अटैक कर दिया था।