इस हफ्ते हुए रॉ में पहली बार ब्रॉक लैसनर के साथ फेस ऑफ में अपनी ताकत दिखाने के बाद समोआ जो ने सोशल मीडिया में जाकर लैसनर को चेतावनी दे दाली। जो ने लैसनर को अगली बार अपने साथ कंबल लाने के लिए कहा, क्योंकि अगली बार जब हम दोनों आमने-सामने आएंगे, तो वो उन्हें एक बार फिर नॉक आउट कर देंगे। Dropped you twice. Next time bring a blanket , you're getting slept. #andNew — Samoa Joe (@SamoaJoe) June 13, 2017 फैंस समोआ जो Vs ब्रॉक लैसनर की फिउड को लेकर काफी उत्साहित हैं और इसे WWE द्वारा इस साल की सबसे बेस्ट फिउड भी कहां जा रहा है। कई प्रोफेशनल रैसलिंग क्रिटिक और कुछ फेंस इस फिउड से काफी खुश है और उनके मुताबिक अगर जो इस मैच को जीतते हैं, तो रॉ का एक फुल चैंपियन मिल जाएगा। समोआ जो को कमेंट्री टेबल पर भी काफी सराहना मिली है और उन्हें स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का बेस्ट स्ट्राइकर कहा जाता, इसके अलावा उन्हें समोअन सबमिशन मशीन भी कहा जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए कि जो नेचुरली ही अपने किरदार में रहे हैं और उसी बीच इस हफ्ते रॉ में उन्होंने लैसनर को दो बार नॉक आउट किया। जो ने अब बीस्ट को चेतावनी भी दे डाली है और यह भी कहा कि जब वो अगली बार आएंगे, तो वो उन्हें लैसनर को सुला देंगे और बीस्ट अपने साथ एक कम्बल लेकर आए। समोआ जो रॉ ब्रांड के एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में ब्रॉक लैसनर को WWE युनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे, जोकि टेक्सस के अमेरिकन एयरलाइंस सेंटर डैलस से 9 जुलाई को लाइव आएगा।