WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के टोरंटो में आज हुए WWE रॉ के लाइव इवेंट के दौरान रोमन रेंस और समोआ जो के बीच मैच देखने को मिला। इस मैच के दौरान समोआ जो के सिर से खून बहने लगा और उनका पूरा मुंह खून से लथपथ हो गया। इन दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हो रहा था। मैच के दौरान लड़ते हुए समोआ जो की आंख के ऊपर चोट लगी। खून से लथपथ होने के बाद समोआ जो ने रोमन रेंस को रिंग के बाहर ले जाकर उन्हें स्टील स्टैप्स पर मारा और फिर बैरीकेड पर धकेला। जो का खून से सना हुआ सिर देखकर रैफरी उन्हें चैक करने के लिए आए। समोआ जो ने कहा कि वो मैच के लिए पूरी तरह से ठीक हैं, लेकिन रैफरियों में समय से पहले ही मैच को खत्म कर दिया।
आपको बता दें कि इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ पर रोमन रेंस का सामना समोआ जो के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और मैच का एलान किया। कर्ट एंगल ने इस मैच की शर्त रखी है कि अगर रोमन रेंस डिसक्वालीफाई हो गए तो वो मैच के साथ-साथ टाइटल भी हार जाएंगे।
आपको बता दें कि समोआ जो की वापसी के बाद से ही द शील्ड के सदस्यों के साथ दुश्मनी रही है। अब उनका पूरा ध्यान रोमन रेंस की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर टिका है। हाल ही में समोआ जो ने बैकस्टेज के दौरान डीन एम्ब्रोज़ पर अटैक कर दिया और डीन के हाथ में लगी इस चोट के कारण उन्हें करीब 9 महीने के लिए रिंग से दूर होना पड़ सकता है।