जिस पल का इंतजार लगभग तीन महीने से था वो पल रैसलमेनिया के बाद रॉ पर खत्म हो गया। दिग्गज समोआ जो ने रॉ पर वापसी कर ली है साथ ही अपना नया चैलैंज भी तलाश कर लिया। रोमन रेंस इस हफ्ते प्रोमो कर रहे थे कि समोआ ने उन्हें चैलेंज किया। समोआ जो और रोमन रेंस का मैच बैकलैश में होगा। "When you fail, once again, I'll be waiting at #WWEBacklash, to PUT YOU TO SLEEP!" Once @WWERomanReigns is finished with @BrockLesnar at #WWEGRR, @SamoaJoe will be waiting... pic.twitter.com/6HNDh3Va27 — WWE (@WWE) April 10, 2018 इसके अलवा समोआ जो ने रोमन रेंस को कोफी भला बुरा बोला और साफ किया कि लैसनर के सामने वो बिल्कुल नहीं टिक पाए। 8 जनवरी को समोआ जो ने रायनो के खिलाफ अपना आखिरी मैच रॉ में लड़ा था। जिसके बाद उनके पैर में गंभीर चोट आई थी और उन्हें रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा। हालांकि पहले बताया जा रहा था कि वो रैसलमेनिया से पहले वापसी कर लेंगे लेकिन WWE ने उनके रिंग रिटन पर हरी झंडी नहीं दी। अब समोआ जो रोमन रेंस और लैसनर की स्टोरीलाइन के बाद रेंस से लड़ेंगे, लेकिन तबतक समोई जो का खतरा रोमन पर बना रहेगा। बैकलैश में रोमन रेंस बनाम समोआ जो का मैच देखने को मिलेगा, जबकि द मिज ने भी अपना रिमैच सैथ रॉलिंस के खिलाफ बैकलैश में मांगा है। हालांकि अभी ये तय नहीं किया गया है कि किस तरह का ये मैच होने वाला है। लेकिन मिज और समोआ अपना अपना चैलैंज सामने रख चुके हैं। .@mikethemiz doesn't want his #ICTitle rematch TONIGHT, he wants it at #WWEBacklash! @WWERollins #RAW #RAWAfterMania pic.twitter.com/8kannsk6KE — WWE (@WWE) April 10, 2018 आपको बता दे समोआ जो एक ऐसे सुपरस्टार है जिन्होंने शील्ड के तीनों मेंबर पर वार किया है। पिछले साल समोआ जो ने सैथ रॉलिंस को अपना शिकार बनाया था उसके बाद रोमन रेंस ने पंगा मोल लिया था। जबकि डीन एम्ब्रोज पर अटैक करते हुए उन्हें गंभीर चोट दी थी। समोआ जो के कारण ही डीन एम्ब्रोज इस बार रैसलमेनिया से बाहर है। समोआ जो ने WWE में स्ट्रोमैन और लैसनर के खिलाफ भी मुकाबला किया है। देखना दिलचस्प होगा कि समोआ जो और रोमन रेंस की स्टोरीलाइन कैसी होती है।