आज हुआ रॉ का एपिसोड शानदार रहा। क्योंकि यहां पर दो मुकाबले खास थे। एक तो ट्रिपल थ्रैट मैच ब्रे वायट,फिन बैलर और समोआ जो के बीच और दूसरा सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस का। ट्रिपल थ्रैट मैच में समोआ जो ने फिर जीत हासिल की। इस तरह जीत हासिल कर समोआ जो ने लगातार ना हारने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा है। हालांकि मैच में फिन बैलर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा लेकिन अंत में समोआ जो ने अपनी फुर्ती दिखाते हुए जीत हासिल कर ली। वैसे जब से समोआ जो ने WWE के मेन रोस्टर में कदम रखा है तब से वो अभी तक एक भी मैच नहीं हारे है।
WWE में कदम रखते ही उनकी लड़ाई सैथ के साथ ही चली आ रही है। और लगातार उन्होंने सैथ रॉलिंस को भी हराया है। इसके अलावा अन्य मैचों में भी उऩ्हें जीत मिली है। आज हुए रॉ के एपिसोड के बाद जब समोआ जो से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने काफी गुस्से में जवाब दिया। उनका कहना था कि मुझे हराना मुश्किल है। चाहे मैं कैसे ही जीत जाऊं लेकिन जीत को कोई कम नहीं कह सकता है। क्योंकि जीत जीत होती है। जीत का मतलब जीत है चाहे वो कैसे ही मिले। साथ ही उनका कहना था कि एक्सट्रीम रूल्स में भी वो फैटल 5वे मैच में जीत हासिल करेंगे। और ब्रॉक लैसनर को चुनौती दूंगा।
एक्सट्रीम रूल्स का आयोजन 4 जून को होगा। इसमें सबसे बड़ा मैच फैटल 5वे मैच होगा। इस मैच में रोमन रेंस, ब्रे वायट, समोआ जो, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस आमने-सामने होंगे। और जो इस मैच को जीतेगा वो ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देगा। इससे पहले अब समोआ जो ने बांकि सुपरस्टार्स को भी चेतावनी दे दी है। उनका साफ-साफ कहना था कि जीत क्या होती है वो मैं एक्सट्रीम रूल्स में दिखाऊंगा।