सुपरस्टार समोआ जो ने हाल ही में यूके सन को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की साथ ही सीएम पंक की WWE में वापसी पर भी कहा। समोआ जो और सीमए पंक ने ROH में एक साथ काफी काम किया है। ROH के शुरुआती दिनों में समोआ जो और सीएम पंक ने फैंस को कई यागदार मैच दिए है, इन दोनों दिग्गज को रिंग में एक साथ काफी पसंद किया जाता था। साल 2004 के दौरान डेव मेल्टजर ने इन्हें 5 स्टार रेटिंग दी थी । सीएम पंक WWE के टॉप सुपरस्टार थे जबकि वो MMA और UFC में अपना नाम कुछ खास नहीं बना पाए। समोआ जो को भी लंबे इंतजार के बाद WWE का साथ मिला लेकिन उससे पहले समोआ जो ने TNA और ROH में काफी नाम कमाया था। समोआ जो यूके सन में आने वाले पीपीवी समरस्लैम को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे ,जहां उनसे सीएप पंक की वापसी के लिए सवाल किए गए। समोआ जो ने कहा कि" आप पंक के बारे में कभी जान नहीं सकते हैं, वो अपनी मर्जी के मालिक है जो उन्हें सही लगता है वो वहीं करते हैं, कोई नहीं जानता होगा कि वो अगला कदम क्या उठाएंगे। " वहीं सीएम पंक को मिली UFC में नाकामयाबी और उनके साथ टैग टीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि "पंक अपने लिए कुछ ना कुछ अच्छा लताश कर लेंगे। जबकि मैच के लिए हालात बदल गए है और दोस्ती में काफी कुछ वक्त के साथ बदल जाता है। " खैर, पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक का फ्यूचर UFC में अभी कुछ ठीक नहीं लग रहा है। UFC 203 में पंक को मिकी गाल के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। देखना होगा कि सीएम पंक की अगली फाइट कब होती है। दूसरी ओर समोआ जो 20 अगस्त को होने वाले पीपीवी समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेंगे।