इस हफ्ते की WWE रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना समोआ जो के साथ हुआ। रोमन रेंस ने एक कड़े मुकाबले में समोआ जो को हराया और साल के पहले दिन अपने टाइटल का कामयाबी के साथ बचाव किया। मैच होने से पहले रॉ के दौरान डीन एम्ब्रोज़ की पत्नी और WWE की एंकर रैने यंग, समोआ जो के साथ एक इंटरव्यू सैगमेंट के दौरान नजर आईं। रैने ने समोआ जो से मैच को लेकर सवाल किया, पूरा सवाल सुने बिना ही जो ने अपनी बात रखना शुरु कर दिया। समोआ जो ने कहा, "जैसे मैंने पहले रोमन रेंस को हराया है, वैसे ही आज भी उन्हें हराऊंगा। सारी दुनिया को समझने की जरूरत है कि मैंने रोमन रेंस को मानसिक रूप से तोड़ दिया है। मेरी वजह से द शील्ड दोबारा चैंपियन नहीं बन पाएगी। मेरी ही वजह से डीन एम्ब्रोज़ घर पर आराम कर रहे हैं और अपनी पत्नी के पैसों पर जिंदगी जी रहे हैं। मेरी वजह से ही अब रोमन रेंस को टाइटल बचाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। मैं रोमन रेंस को हराकर WWE का नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनूंगा। रोमन रेंस के लिए भले ही ये उनका यार्ड लगता हो लेकिन ये मेरी दुनिया है।" डीन एम्ब्रोज़ को लेकर दिए गए कमेंट के दौरान फैंस बू करते हुए नजर आए। वहीं इंटरव्यू के बाद रैने यंग का मूड भी ऑफ सा नजर आया। आपको बता दें कि कुछ हफ्ते पहले समोआ जो ने बैकस्टेज बैठे डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस पर अटैक कर दिया था। उन्होंने सामान से भरी एक ट्रॉली को डीन एम्ब्रोज़ के हाथ पर पलटा दिया था। इससे पहले मैच के दौरान डीन को उसी हाथ में चोट लगी थी।" चोट की वजह से डीन एम्ब्रोज़ को सर्जरी करानी पड़ी और फिलहाल WWE द्वारा मुहैया कराई जानकारी के मुताबिक डीन एम्ब्रोज़ करीब 9 महीने के लिए WWE से बाहर रहेंगे।