WWE सुपरस्टार समोआ जो एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं

Ankit

समोआ जो फेटल 5 वे मैच को जीतकर अब ब्रॉक लैसनर से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रॉ के अगले एक्सक्लूसिव पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में लड़ने वाले हैं। समोआ जो एक अंडरडॉग सुपरस्टार है, लेकिन उनको भरोसा है कि वो टाइटल मैच में ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं, समोआ जो अगर ऐसा कर देंगे तो वो रैसलिंग इतिहास में नया मुकाम हासिल कर लेंगे। WWE एक्सट्रीम रूल्स में समोआ जो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फेटल 5 वे मैच में जीत दर्ज की और नंबर वन कंटेंडर बन गए। समोआ जो की जीत ने सभी फैंस को हैरान कर दिया, समोआ जो ने फिन बैलर को कोकीना क्लच में पकड़ा जिसके बाद उनकी जीत हुई। बैलर क्लब का लीडर भी समोआ जो के आगे बेबस दिखा। समोआ जो के पास रैसलिंग के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाने का अच्छा मौका है। अगर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो बीस्ट ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का खिताब जीत लेते हैं, तो पहले रैसलर बन जाएंगे जो WWE,TNA और ROH जैसे तीनों अमेरिकन प्रो रैसलिंग ब्रांड में 21वीं सदी के चैंपियन होंगे। समोआ जो ने टॉप तीन ब्रांड में से दो में खिताब जीता है और लंबे वक्त तक अपने पास रखा है।अगर WWE में भी समोआ जो किस्मत साथ देती है तो वो तीनों पहाड़ों को पार कर लेंगे। समोआ जो ने 22 मार्च 2003, जेवियर को मात देकर तीसरे रिंग ऑफ ऑनर के चैंपियन बने थे। उसके बाद जो ने टाइटल को 2 साल तक अपने पास रखा। ऑस्टिन एरिस के खिलाफ हार के बाद जो TNA चले गए। TNA में 13 अप्रैल 2008 को चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच में समोआ जो ने कर्ट एंगल को मात दी और खिताब पर कब्जा किया। अब ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो के पास मौका होगा कि वो WWE का खिताब जीत सके और इतिहास रच सके। देखना होगा कि 9 जुलाई को होने वाले पीपीवी में इतिहास रचा जाएगा या नहीं।

youtube-cover