इस हफ्ते रॉ में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर समोआ जो ने अपने प्रतिद्वंदी ब्रॉक लैसनर को मैसेज भेजा है। वो भी उनके एडवोकेट पॉल हेमेन के हाथों। समोआ जो ने अपने कोक्विना क्लच से पॉल हेमेन को बेहोश कर दिया था। और यही मैसेज उन्होंने लैसनर को उनके हाथों भेजा है।
रॉ के पीपीवी एक्सट्रीम रुल्स में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर का मैच समोआ जो ने जीता। समोआ जो की सबमिशन मशीन ने यहां भी काम किया और उन्होंने अपना क्लच लगाकर फिन बैलर को बेहोश कर दिया। जुलाई में होने वाले ग्रेट वॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में समोआ जो अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का मुकाबला करेंगे।
इस हफ्ते समोआ जो और पॉल हेमेन के बीच बातचीत हुई थी। यहां पर समोआ जो ने हेमेन को बताया की वो तुम्हारे क्लाइंट के साथ क्या करेंगे। उन्होंने अपने क्लच के बारे में भी बताया की वो इससे बच नहीं पाएंगे। इसके बाद पॉल हेमेन ने भी उनसे बहुत कुछ कहा। अंत में समोआ जो ने पॉल हेमेन को ही क्लच लगाकर बेहोश कर दिया। और ऐसा कर उन्होंने ब्रॉक लैसनर को साफ चुनौती देकर मैसेज छोड़ दिया है।
इसके बाद पॉल हेमेन ने लैसनर को पुकारा और उऩ्होंने इस बारे में बताया। अब अगले हफ्ते की रॉ काफी खास होगी। क्योंकि अब रैसलमेनिया के बाद पहली बार लैसनर रॉ में नजर आएंगे। वो यहां पर समोआ जो का जवाब देने आएंगे।
Published 08 Jun 2017, 10:54 IST