Wrestling Inc की रिपोर्ट के अनुसार समोआ जो ने ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले ईएसपीएन को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। समोआ जो ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के मेन इवेंट में फैटल 5 वे मैच में जीत दर्ट कर खुद को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने थे। ईएसपीएन के साथ इंटरव्यू में जो ने कहा, "मैं इस इंडस्ट्री में काफी समय से हूं और मुझे यह चीज अच्छे से पता है कि हर चीज का एक समय होता है। मैं ब्रॉक लैसनर के साथ हमेशा ही काम करना चाहता था और वो मेरी लिस्ट में सबसे ऊपर भी थे। हर इंडस्ट्री में कुछ खास लोग होते हैं और लैसनर उन्हीं में से एक हैं। लैसनर जैसे स्टार्स के साथ काम करने से ही लैगेसी बनती है।" WWE के द्वारा फुल टाइम कॉन्ट्रक्ट मिलने पर जो ने कहा, " मैंने अपना NXT डेब्यू टेकओवर में किया था और मुझे डर नहीं था कि अगर WWE ने मुझे साइन नहीं किया, क्योंकि दूसरी जगह से मुझे रिस्पोंस मिल सकता था. हालांकि मुझे यहां से फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट मिला। " अक्सर एक बात कही जाती है कि किसी भी सुपरस्टार के लिए मेन रोस्टर में हाने के बाद जल्द ही मेन इवेंट का हिस्सा बनाना आसान नहीं होता। हालांकि समोआ जो के लिए यह बात सच नहीं बैठती और उन्हें काफी जल्द ही मेन इवेंट का हिस्सा बना दिया गया। इसके बारे में जो का कहना है कि इससे उन्हें बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई। उनके मुताबिक वो पहले भी कई साड़ी प्रमोशन के लिए काम कर चुके हैं और उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है, इसी वजह से उनके लिए यह बिल्कुल भी हैरान करने वाला नहीं है। समोआ जो इस रविवार ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में मेन रोस्टर में आने के बाद वो पहला ख़िताब अपने नाम करना चाहेंगे। हालांकि उनके लिए चुनौती बिल्कुल भी आसन नहीं होने वाली, क्योंकि उनके सामने बीस्ट ब्रॉक लैसनर होने वाले हैं।