ड्र्यू गैरेबो लाइव में हाल ही में समोआ जो ने शिरकत की। उऩ्होंने यहां पर अपने WWE में आने को लेकर बातचीत की। ये इंटरव्यू फ्लोरिडा में हुआ था। NXT और WWE में आने से पहले समोआ जो एक बड़े नाम वाले रैसलर माने जाते थे।2006 से 2006 तक वो नंबर चार पर रहे। समोआ जो ने इंटरव्यू में कहा कि ट्रिपल एच ने इम्पैक्ट रैसलिंग से WWE में आने के लिए मुझसे कहा। उन्होंने मुझे मौका दिया। उन्होंने सबसे पहले उनसे फोन पर बात की थी। इससे पहले कई लोगों ने समोआ जो से WWE में आऩे को लेकर बातचीत की थी। समोआ जो का कहना था कि,"ट्रिपल एच ने मुझे कॉल किया था। मैं WWE में जाने का पूरा श्रेय ट्रिपल एच को देता हूं। क्योंकि वो मेरे कॉन्टैक्ट प्वाइंट थे। उनके एक कॉल ने मेरी जिंदगी बदल दी।और मैं WWE में आ गया। ट्रिपल एच काफी अच्छे इंसान है। पॉल हेमेन, जो मर्सरी जैसे लैजेंड जो इस समय कंपनी में मौजूद है उनके साथ प्रो रैसलिंग में काम कर चुका हूं।" शुरूआत में जो को NXT से ऑफर आया था क्योंकि विंस मैकमैहन चाहते थे कि वो अपने टैलेंट को अभी और निखारे, उसके बाद उन्हें कंपनी के मेन रोस्टर में जगह दी जाए। इसके बाद जब समोआ जो ने NXT में अपने आप को सबित कर दिया तो फिर विंस मैकमैहन ने भी उन्हें WWE में लाना ही था। समोआ जो इस समय रॉ के मेन रोरस्टर के सदस्य है। वो टॉप फाइट में हिस्सा ले रहे है। इस हफ्ते रोमन रेंस और उनके बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच था। हालांकि इसका नतीजा नहीं निकल पाया क्योंकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर दोनों की पिटाई कर दी। अब समरस्लैम में लैसनर का सामना कौन करेगा ये बताना अभी मुश्किल है। लेकिन अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि समरस्लैम में फैटल 4 वे मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा।